"स्टोरी खत्म करने के लिए इंतजार करना होगा"- जानिए रेसलिंग दिग्गज ने WWE के पूर्व चैंपियन को लेकर क्या कहा?

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को अभी रोमन रेंस से नहीं लड़ना चाहिए
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को खत्म करनी है अपनी स्टोरी

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने पहले भी वर्ल्ड चैंपियन बनने की कहानी को खत्म करने का प्रयास किया था लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हुए थे। वह पिछले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को नहीं हरा पाए थे।

इस समय वह रोमन रेंस को चैलेंज नहीं कर रहे हैं और अब तो द रॉक ने भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को लेकर कुछ हिंट दिए हैं। ऐसे में पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट ने उनको लेकर कुछ बातें कहीं हैं जो ध्यान देने वाली हैं।

जिम उन लोगों में हैं जिन्हें रेसलिंग की काफी समझ है। वह हर बात काफी समझ कर कहते हैं। जिम का मानना है कि कोडी को अपने मौके के लिए इतंजार करना होगा और वो शायद अभी भी अपनी स्टोरी खत्म नहीं कर पाएंगे। उनका मानना है कि कोडी पहले भी एक बार रोमन रेंस के हाथों हार का सामना कर चुके हैं और ऐसे में उन्हें दूसरी हार नहीं मिलनी चाहिए। जिम के मुताबिक यह कोडी की क्रेडिबिलिटी पर एक सवाल उठाएगी। Drive Thru पॉडकास्ट में उन्होंने कहा

"कोडी को रोमन रेंस के साथ अपनी कहानी खत्म करनी है और उसके लिए उन्हें रेंस को हराना होगा। मैं पूरे सम्मान के साथ कहता हूं कि इस समय अगर कोई सबसे ज्यादा पैसे वाला मैच है तो वह द रॉक बनाम रोमन रेंस है। कोडी को रोमन के हाथों पहले भी हार मिल चुकी है और आप इसको दोबारा नहीं करना चाहेंगे। वैसे भी रोमन रेंस को हराने वाला दूसरे रेसलर बनने में कोई मजा नहीं है। हम पहले भी गलत साबित हुए हैं इसलिए यह देखना होगा कि क्या फाइनर प्वाइंट के तौर पर यह सही है।"
youtube-cover

WWE दिग्गज डच मेंटल ने भी माना है कि कोडी रोड्स का रोमन रेंस से ना लड़ना एक सही फैसला होगा। उन्होंने इसके बारे में अपने विचार Smack Talk पर साझा किए

WWE सुपरस्टार Cody Rhodes ने बताया कि उनकी अंडररेटेड मूव कौन-सा है?

WWE ने हाल में एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने अंडररेटेड मूव्स को लेकर रेसलर्स से जवाब लिए। इनमें सीएम पंक ने GTS को अंडररेटेड मूव बताया। वहीं कोडी रोड्स ने ड्रॉप किक, स्विंगिंग नेक ब्रेकर, शॉर्ट-आर्म सिजर समेत कई अंडररेटेड मूव्स का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पुराने मूव्स को वापस लाने पर जोर दे रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications