WWE दिग्गज की जबरदस्त वीडियो आई सामने, फैन के साथ खास पल शेयर करते हुए जीता दिल

Ujjaval
WWE दिग्गज कोडी रोड्स की खास वीडियो आई सामने
WWE दिग्गज कोडी रोड्स की खास वीडियो आई सामने

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को आसानी से कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में गिना जाता है। रोड्स अपने फैंस का शुरुआत से ध्यान रखते आए हैं और उनकी अमूमन प्रशंसकों के साथ रोचक वीडियो सामने आती है। अब पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की खास वीडियो सामने आ रही है।

Ad

कोडी रोड्स की एंट्रेंस से जुड़ी वीडियो WWE द्वारा रिलीज की गई है। इस वीडियो में रोड्स ने एक नन्हे फैन को गले लगाया। अमेरिकन नाईटमेयर हमेशा से अपने बेल्ट को फैंस को देते आए हैं। उन्होंने एक अन्य फैन को अपना खास बेल्ट दिया और यह देखकर प्रशंसक थोड़ा भावुक हो गया। कोडी ने उन्हें गले लगाया। वो ऐसा करके रिंग की ओर बढ़ गए।

WWE के केंटन में हुए लाइव इवेंट के दौरान की यह क्लिप है। इस शो में रोड्स ने डेमियन प्रीस्ट का सामना किया था और एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली थी।

आप नीचे यह खास सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE Survivor Series 2023 में WarGames मैच का Cody Rhodes बनेंगे हिस्सा

कोडी रोड्स की ब्रॉक लैसनर के साथ SummerSlam 2023 में जीत के साथ दुश्मनी खत्म हो गई थी। इसके बाद से रोड्स की जजमेंट डे के खिलाफ स्टोरीलाइन चल रही है। इसी बीच उनके साथ जे उसो, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन जैसे टॉप स्टार्स मौजूद रहे हैं। ओवेंस अभी Raw का हिस्सा नहीं हैं और SmackDown में चले गए हैं।

कोडी रोड्स के फैंस अब जजमेंट डे के साथ उनकी दुश्मनी देखकर बोर हो गए हैं। अमेरिकन नाईटमेयर भी इसी राह पर हैं। वो WarGames मैच का हिस्सा हैं। WWE Survivor Series 2023 में यह धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में उनके साथ सैमी ज़ेन, जे उसो और सैथ रॉलिंस मौजूद रहेंगे। उनका सामना जजमेंट डे फैक्शन के फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना से होने वाला है

WarGames मैच अमूमन काफी धमाकेदार रहता है। दोनों ही टीमें मिलकर इस मैच को शानदार बना सकती है। ज्यादातर फैंस की निगाहें मुख्य रूप से कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स पर होगी। देखना होगा कि इस मैच का नतीजा किस ओर जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications