Dakota Kai: WWE सुपरस्टार डकोटा काई (Dakota Kai) इस समय चोट से जूझ रही हैं। इसी वजह से वो इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। वो लगातार टीवी पर नज़र आ रही हैं और इसी वजह से कई फैंस को लग रहा है कि काई ठीक हो गई हैं। अब डैमेज कंट्रोल की सदस्य डकोटा ने अपनी चोट पर बात की और वापसी की संभावित तारीख का खुलासा किया।
डकोटा काई ने हाल ही में अपनी Twitch स्ट्रीम पर चोट को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने यह कहा कि वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और ACL की चोट से ठीक होना बतौर रेसलर काफी जरुरी है। उन्होंने क्लियर किया कि वो जनवरी 2024 तक ठीक नहीं होने वाली हैं। उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा,
"संभावित तौर पर 2024 में वापसी करूंगी। यह काफी मजेदार बात है कि लोगों को लगता है, 'वो बिल्कुल भी चोटिल नहीं हैं। देखिए वो चल रही हैं।' मुझे ACL में इंजरी है और मुझे अभी तक यह भी समझ नहीं आया कि मुझे किस तरह से भागना और कूदना है। मुझे लगता है कि मैं इस हफ्ते दौड़ना शुरू कर दूंगी। हम हमारे खेल (रेसलिंग) में पैरों का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं और ऐसे में ACL का ठीक होना बहुत जरुरी है। अगर मैं डेस्क पर बैठकर काम करतीं, तो फिर मैं काम पर वापसी कर लेती। यह रेसलिंग है और इसी वजह से मैं जनवरी 2024 तक क्लियर नहीं हो पाउंगी।"
WWE में Dakota Kai ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
डकोटा काई ने SummerSlam 2022 में WWE में वापसी की थी और यहां से उनका मेन रोस्टर पर डेब्यू देखने को मिला था। इसके बाद से उन्होंने डैमेज कंट्रोल फैक्शन की सदस्य के रूप में जबरदस्त सफलता हासिल की है। वो विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं। डकोटा काई ने मई 2023 में अपना आखिरी मैच लड़ा था।
उन्होंने बेली के साथ टीम बनाकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना किया था। यह मैच अच्छा रहा लेकिन डकोटा चोटिल हो गईं। इसके बाद से काई इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। हालांकि, SummerSlam 2023 के बाद से काई लगातार डैमेज कंट्रोल की सदस्यों के साथ नज़र आ रही हैं।