WWE SmackDown में पार्किंग लॉट में फेमस स्टार ने मचाई तबाही, पूर्व चैंपियन को कार के ऊपर लगाया घातक मूव, हालत हुई खराब

WWE
पूर्व चैंपियन के ऊपर हुआ खतरनाक हमला (Photo: WWE.com)

Damian Priest Attacked Drew McIntyre Parking Lot: WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और डेमियन प्रीस्ट की राइवलरी अब खतरनाक हो गई है। अभी तक तो दोनों ने रिंग में बवाल मचाया था लेकिन अब बैकस्टेज भी हमले करने लग गए हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मैकइंटायर को पार्किंग लॉट पर प्रीस्ट ने धराशाई कर दिया। ड्रू को काफी गहरी चोट लगी और वो दर्द से कराह रहे थे। शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि प्रीस्ट उनके ऊपर जानलेवा हमला करेंगे।

Ad

SmackDown की शुरुआत में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन नज़र आए। रैंडी ने कोडी के प्रति अपना प्यार जताया। ड्रू मैकइंटायर ने भी एंट्री की और उन्होंने दोनों का मजाक बनाया। इस दौरान उन्होंने डेमियन प्रीस्ट पर भी निशाना साधा। कोडी ने ड्रू को थप्पड़ जड़ा। हालांकि, वो ऑर्टन के RKO से बच गए। शो में ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच हुआ था। केविन ओवेंस ने आकर ऑर्टन का ध्यान भटका दिया, जिस कारण से ड्रू को शानदार जीत मिल गई। ओवेंस को रैंडी पंट किक मारने वाले थे लेकिन उन्होंने खुद को बड़ी मुश्किल से बचाया।

ड्रू मैकइंटायर को देखकर डेमियन प्रीस्ट बहुत गुस्से में थे। उन्होंने बैकस्टेज कार के ऊपर ड्रू को घाटक मूव साउथ ऑफ हैवन्स हिट कर दिया। ड्रू पार्किंग की तरफ जा रहे थे और वहीं पर प्रीस्ट उनके इंतजार में थे। दोनों के बीच पहले ब्रॉल भी हुआ। मैकइंटायर के लिए चीजें अंत में अच्छी नहीं रहीं।

Ad

WWE WrestleMania 41 में हो सकता है बड़ा मैच

WrestleMania 41 में अब डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच पक्का लग रहा है। वैसे प्रीस्ट ने अभी तक ड्रू को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस साल रॉयल रंबल मैच और चैंबर मैच में प्रीस्ट ने ही ड्रू को एलिमिनेट किया था। दोनों की फ्यूड अब धीरे-धीरे और खतरनाक होती जा रही है। इनके बीच अगर मैच होता है तो फिर कोई शर्त भी जोड़ी जा सकती है। मैकइंटायर अब बदले के मूड में होंगे। अगले हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड पर सभी की नज़रें टिकी हैं। वहां पर प्रीस्ट के ऊपर ड्रू द्वारा हमला किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications