WWE: WWE के कई सुपरस्टार्स इस समय अलग-अलग कारणों से ब्रेक पर चल रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम डेक्स्टर लूमिस (Dexter Lumis) का भी है, जो करीब 4 महीनों से रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए फिलहाल कोई प्लान मौजूद नहीं हैं।लूमिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो इस समय जिम में काफी पसीना बहाते हुए अपनी बॉडी को जबरदस्त तरीके से ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं। वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि जब भी उन्हें वापस बुलाया जाएगा, तब वो अपनी बेस्ट शेप में रहें।आपको याद दिला दें कि अप्रैल 2022 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था। वहीं उसी साल अगस्त में वापसी के बाद से उन्हें द मिज़ और जॉनी गार्गानो के साथ स्टोरीलाइन में काम करते देखा गया था। इंडी हार्टवेल ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की थी जिस पर लूमिस ने अपनी ऑन-स्क्रीन वाइफ के लिए प्यार भरा कमेंट भी किया था।WWE ने पिछले कुछ महीनों में Dexter Lumis के लिए प्लान को बदला है?कई रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा की टीम DIY के रीयूनियन का प्लान बनाया था। मगर गार्गानो की कंधे की चोट के कारण कंपनी को दोनों सुपरस्टार्स के प्लान्स में कई बदलाव करने पड़े हैं।वहीं गार्गानो के चोटिल होने से पहले लूमिस उनके साथ काम कर रहे थे। Fightful Select की एक रिपोर्ट के अनुसार इसी वजह से डेक्स्टर लूमिस के प्लान में भी बदलाव किया गया है। संभव है कि गार्गानो की वापसी के बाद ऑरिजिनल प्लान पर दोबारा विचार किया जा सकता है। View this post on Instagram Instagram Postऐसा इसलिए क्योंकि टॉमैसो चैम्पा पिछले कुछ समय में कई बार गार्गानो के साथ रीयूनियन के संकेत दे चुके हैं। डेक्स्टर लूमिस को आखिरी बार मई महीने के एक Raw एपिसोड में मैच लड़ते देखा गया था, जहां वो बैटल रॉयल का हिस्सा रहे थे लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे थे। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि लूमिस कब तक वापसी करेंगे और उन्हें कोई बड़ी स्टोरीलाइन दी जाती है या नहीं।