"क्या हो रहा है"- WWE में पूर्व चैंपियन की वजह से 27 साल का Superstar हुआ बहुत ज्यादा परेशान, सोशल मीडिया के जरिए जाहिर  किया गुस्सा

WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए चीजें बदल रही हैं
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए चीजें बदल रही हैं

Dominik Mysterio social media post: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के लिए रॉ (Raw) बेहद अजीब रहा। उन्होंने शुरूआत में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के ऑफर के बाद उनके कमरे की चाबी को फेंक दिया था। इसके बाद लिव उनके मैच के दौरान नजर आईं।

Ad

Raw में डॉमिनिक, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रैगन ली और रे मिस्टीरियो से हो रहा था। लिव इसके दौरान रिंग के किनारे आ गई थीं जब ज़ेलिना वेगा ने उनपर अटैक किया। वह नीचे आते समय 27 साल के डॉमिनिक पर ही गिर पड़ीं। इसके कारण माहौल काफी अजीबोगरीब हो गया था और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मौजूदा चैंपियन के कारण डॉम काफी परेशान हो गए हैं।

डॉमिनिक ने अब इसपर अपनी राय रखी है। उन्होंने Raw के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें एक GIF है और उसमें मशहूर शेफ गॉर्डन रामसे के मुंह से बोले जाने वाले शब्द बताते हैं कि पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन इस पूरी स्थिति से खासे नाराज हैं। उस पोस्ट के शब्द के मुताबिक उन्होंने कहा

"यह मेरी जिंदगी में क्या हो रहा है?
Ad

यहां यह बताना जरूरी है कि Raw में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रैगन ली और रे मिस्टीरियो को जीत मिली थी। यह मैच इकलौता ही था जहां उनकी उपस्थिति दिखी थी। वह Raw के ओपनिंग सैगमेंट और मेन इवेंट से नदारद दिखे। ऐसे में कोई नहीं कह सकता है कि इस स्टोरी का अंत कहां और कैसे होने वाला है।

WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो की यह स्टोरी कब शुरू हुई थी?

डॉमिनिक मिस्टीरियो की यह स्टोरी King and Queen of the Ring में शुरू हुई थी। डॉमिनिक मिस्टीरियो उस मैच के दौरान बैकी लिंच की मदद करने के इरादे से गए थे लेकिन उनकी एक गलती के चलते लिव मॉर्गन ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली थी

इसके बाद मॉर्गन ने Raw में इसे पूर्व चैंपियन के खिलाफ डिफेंड किया था जहां फिर से पूर्व टैग टीम चैंपियन की गलती के कारण लिव स्टील केज से बाहर आ गई थीं। उसके बाद वाले Raw में मॉर्गन ने डॉमिनिक पर डोरे डालने की कोशिश की पर फिन ने उन्हें बचा लिया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार यह स्टोरी कैसे खत्म होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications