पूर्व WWE चैंपियन के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट, रिपोर्ट के जरिए फैंस के लिए अहम जानकारी आई सामने

..
WWE
WWE सुपरस्टार के फ्यूचर को लेकर आया बड़ा अपडेट

Drew McIntyre: WWE WrestleMania 39 में बेहतरीन ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनने के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) लंबे समय तक प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं बने थे। इसी दौरान ड्रू और WWE के बीच उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अनबन की खबरें भी सामने आई थीं। हाल ही में आई रिपोर्ट में उनके कॉन्ट्रैक्ट के बारे में अपडेट दिया गया है।

इस साल की शुरुआत में हुए शो ऑफ द शोज के बाद ड्रू मैकइंटायर भले ही अचानक ब्रेक पर चले गए थे लेकिन Money in the Bank PLE में उन्होंने वापसी कर ली थी। उन्होंने इस खबर का खंडन भी किया जिसमें बताया गया था कि उनके कंपनी के साथ रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं।

PWInsider Elite ने अपनी हालिया रिपोर्ट में ड्रू मैकइंटायर के कंपनी के साथ रिश्ते अपडेट देते हुए बताया कि पूर्व WWE चैंपियन के कॉन्ट्रैक्ट को अप्रैल 2024 तक बढ़ाया गया है, जिससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वो WrestleMania 40 का हिस्सा होंगे। बढ़ाई गई डील के बारे में वेबसाइट ने जानकारी दी है कि WrestleMania जितने समय तक ड्रू WWE प्रोग्रामिंग से दूर रहे थे, उतना समय स्कॉटिश वॉरियर के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ दिया गया है। फिलहाल इस समय ड्रू के नए कॉन्ट्रैक्ट पर कोई बातचीत नहीं हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि WWE का सारा ध्यान Endeavor and UFC के साथ होने वाले मर्जर पर है।

youtube-cover

WWE Superstar Spectacle भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए नज़र आए थे Drew McIntyre

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लंबे समय से भारत में WWE के शोज़ को बढ़ावा देने के पक्ष में रहे हैं। भारत में WWE की लोकप्रियता जबरदस्त है। इसको देखते हुए कंपनी ने हाल ही में एक WWE लाइव शो Superstar Spectacle का आयोजन हैदराबाद में किया था। शो की शुरूआत में ही ड्रू ने भारतीय फैंस को सरप्राइज़ कर दिया।

शो के पहले मुकाबले में केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन vs इंडस शेर का मैच हो रहा था। जिंदर महल केर दखल के कारण यह मैच DQ के जरिए खत्म हुआ था। थोड़ी देर बाद पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर सैमी और केविन की मदद के लिए रिंग में आ गए। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन vs इंडस शेर एक और टैग टीम मैच को बुक कर दिया गया।

इस मैच को अंत में जीत मैकइंटायर, ज़ेन और ओवेंस की हुई थी। आपको बता दें कि इस मुकाबले के बाद इन तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर जिंदर महल के साथ नाचो-नाचो गाने पर डांस भी किया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now