WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस होल्डर के रूप में रन काफी यादगार रहा था। बता दें, ब्रॉक लैसनर साल 2019 में MITB ब्रीफकेस जीतने के बाद एक नए तरह के ब्रीफकेस के साथ नजर आए थे जो कि बूमबॉक्स की तरह दिखता था। वो इस ब्रीफकेस को अपने कंधे पर रखकर एंट्रेंस थीम पर झूमते हुए दिखाई दिया करते थे।
यह ब्रीफकेस WWE The Bump के एक एपिसोड के दौरान नजर आया और ड्रू मैकइंटायर ने इस दौरान इस ब्रीफकेस के साथ ब्रॉक लैसनर की नकल उतारी थी। बता दें, ड्रू मैकइंटायर इस शो में ब्रॉक लैसनर की तरह ही ब्रीफकेस को अपने कंधे पर रखकर झूमते हुए दिखाई दिए थे।
AEW चैंपियन सीएम पंक ने हाल ही में WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की काफी तारीफ की
Money in the Bank बूमबॉक्स के जरिए ब्रॉक लैसनर लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे और भले ही, WWE में ब्रॉक लैसनर को मॉन्स्टर के रूप में पेश किया गया है लेकिन वो काफी जिंदादिल इंसान हैं। बता दें, AEW चैंपियन सीएम पंक ESPN को दिए इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर की तारीफ करते हुए दिखाई दिए थे और इस दौरान पंक ने लैसनर को काफी अच्छा इंसान बताया था।
सीएम पंक ने ESPN को दिए इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर के बारे में कहा-
"मैं उनकी (ब्रॉक लैसनर) की इमेज खराब नहीं करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वो काफी अच्छे इंसान हैं। जब मैंने MMA में कदम रखा और रेसलिंग छोड़ी तो वो मुझे मैसेज करके पूछ रहे थे कि मुझे किसी तरह की कोई जरूरत तो नहीं। प्रो रेसलिंग में लोगों के सामने खुलना और उनपर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है लेकिन वो काफी अच्छे हैं। उनके साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लगा। मुझे लगता है कि वो महान इंसान हैं।"
WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस के हाथों अपना टाइटल गंवाने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। अब जबकि, कोडी रोड्स चोटिल हो चुके हैं और रोमन रेंस काफी ब्रेक लेने लगे हैं, संभव है कि विंस मैकमैहन WWE प्रोग्रामिंग की स्टार पॉवर बढ़ाने के लिए जल्द ही ब्रॉक लैसनर की वापसी करा सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।