Drew McIntyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का ऑस्ट्रेलिया में हुए मेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी, जिसकी वजह से वह अब रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। ड्रू इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और अब इसको लेकर जानकारी सामने आ रही है।
पूर्व WWE चैंपियन ने इस मैच में बॉबी लैश्ले, एलए नाइट, लोगन पॉल, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन को हराकर जीत दर्ज की थी। Raw के इस हफ्ते हुए एपिसोड में ड्रू ने अपनी चोट को लेकर जानकारी प्रदान की थी। उन्होंने बताया था कि Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान उनके कान के पर्दों को नुकसान पहुंचा था।
ड्रू ने इसके साथ ही सीएम पंक पर तंज कसते हुए कहा था कि वह पंक की तरह चोट के कारण WrestleMania XL को मिस नहीं करेंगे। PWInsider Elite की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ड्रू मैकइंटायर के कान के पर्दों को इस Elimination Chamber मैच के दौरान वाकई नुकसान पहुंचा है। मैकइंटायर स्टोरीलाइन एंगल के हिसाब से नहीं बोल रहे थे। इस रिपोर्ट के मुताबिक वह इस चोट के कारण कोई भी चीज मिस नहीं करेंगे। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में कहा,
"ड्रू मैकइंटायर ने बायरन सैक्सटन को बैकस्टेज इंटरव्यू में यह बताया था कि मेंस Elimination Chamber मैच के दौरान उनके कान के पर्दों को नुकसान पहुंचा है। PWInsider ने इसको कंफर्म किया है और यह चोट 100 फीसदी सही है। ऐसा नहीं लगता है कि वह कोई टाइम मिस करने वाले हैं क्योंकि वह सैन होजे में हुए Raw का हिस्सा थे।"
WWE सुपरस्टार Drew McIntyre ने Cody Rhodes के साथ मैच के दौरान अपने एक्शन को डिफेंड किया
ड्रू मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते हुए Raw में कोडी रोड्स को हराकर जीत दर्ज की थी। इस जीत से पहले जिमी उसो और सोलो सिकोआ का दखल मैच में देखने को मिला था। इसके कारण माइकल कोल और पैट मैकाफी ने कमेंट्री के दौरान ड्रू को एक हिपोक्रिट (दोगला) कहा था, जिन्हें जीतने के लिए द ब्लडलाइन की मदद लेनी पड़ी थी।
WWE ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ड्रू अपने एक्शन्स को डिफेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सही समय पर सोलो सिकोआ पर अटैक करेंगे।