CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) ने जबसे WWE में वापसी की है तभी से उन्हें कुछ सुपरस्टार्स द्वारा आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ रहा है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) भी पंक के रिटर्न को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। खैर अब मैकइंटायर ने एक बार फिर दिग्गज रेसलर के लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
ड्रू मैकइंटायर हाल ही The Bump पॉडकास्ट पर दिखाई दिए, जहां उनसे पूछा गया कि फिलहाल वो ही ऐसे अकेले सुपरस्टार क्यों हैं जिसे CM Punk से इतनी दिक्कत है। मैकइंटायर ने जवाब देते हुए कहा:
"मैं ही अकेला ऐसा व्यक्ति क्यों हूं जिसे उनसे दिक्कत है, ऐसा इसलिए है क्योंकि वो जा चुके हैं और चोटिल हैं। वो जब यहां थे तब काफी लोगों को उनसे दिक्कत थी, लेकिन अब वो यहां नहीं हैं और मैं ही अकेला रेसलर हूं जिसने उनके नाम को चर्चा का विषय बनाया हुआ है। मुझपर विश्वास कीजिए, पंक अगर यहां होते तो बहुत अधिक संख्या में लोगों को उनसे दिक्कत होती, लेकिन कोई भी सार्वजनिक रूप से इसके लिए हामी नहीं भरेगा।"
सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर कभी सिंगल्स मैच में आमने-सामने नहीं आए हैं, लेकिन कई मल्टी-मैन मैचों में रिंग शेयर कर चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार 2024 मेंस Royal Rumble मैच में WWE रिंग को एकसाथ शेयर किया था और उस मुकाबले में मैकइंटायर को एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार भी सीएम पंक ही थे।
WWE 2K24 में दिखाई देंगे CM Punk
CM Punk को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही थीं कि उन्हें WWE 2K24 वीडियो गेम में जगह नहीं दी गई है और ना ही उन्हें DLC लिस्ट में शामिल किया गया है। इस मुद्दे के संबंध में सीएम पंक की एक वीडियो सामने आई, जिसमें उन्होंने बताया कि फैंस की आवाज को सुन लिया गया है क्योंकि WWE 2K24 में लोग सीएम पंक के कैरेक्टर के साथ खेल पाएंगे।
सीएम पंक इस वीडियो गेम में पहली बार 2007 में दिखाई दिए थे। वो उसके बाद इस वीडियो गेम के 9 अलग-अलग एडिशन में भी दिखाई दे चुके हैं। वो AEW और UFC के वीडियो गेम में भी नजर आए हैं और उन्हें WWE 13 के कवर पर जगह दी गई थी।