WWE Superstar Drew Mcintyre Takes Shot At CM Punk: WWE SummerSlam के लिए सीएम पंक (CM Punk) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) मैच बुक कर दिया गया है। यह मैच बुक होने के बाद ड्रू ने सोशल मीडिया के जरिए पंक की धज्जियां उड़ाई है। उन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए भी दिग्गज पर तंज कसा है।
कुछ महीने पहले मैकइंटायर ने अपनी टी-शर्ट में सीएम पंक के नाम का इस्तेमाल किया था और इस टी-शर्ट की काफी अच्छी बिक्री हुई थी। सीएम ने उस वक्त उनका नाम इस्तेमाल करके टी-शर्ट बेचने के लिए स्कॉटिश वॉरियर पर तंज कसा था। अब पंक ने अपनी टी-शर्ट में ड्रू मैकइंटायर के नाम का इस्तेमाल किया है।
ड्रू ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम पंक के पूर्व दोस्त कोल्ट कबाना का जिक्र करके उनपर तंज कसा है। बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने साल 2011 में Raw में दिए आइकॉनिक पाइप बॉम्ब प्रोमो में कोल्ट का जिक्र किया था। मैकइंटायर ने X पर सीएम पंक की नई टी-शर्ट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,
"मुझे कभी टी-शर्ट बेचने के लिए इसपर किसी और शख्स के नाम का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा। यह उसी तरह है जैसा कि 'कोल्ट कबाना आप क्या कर रहे हैं?' था।"
खबरों की माने तो सीएम पंक और कोल्ट कबाना के बीच लड़ाई हुई थी। बता दें, पंक ने WWE छोड़ने के बाद नवंबर 2014 में कबाना के पॉडकास्ट पर इस कंपनी को काफी भला-बुरा कहा था। पॉडकास्ट की वजह से सीएम के साथ-साथ कोल्ट पर भी केस कर दिया गया था। इसके बाद ही पंक और कबाना के रिश्ते में खटास आई थी।
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने अपने नए प्रोजेक्ट को प्रमोट करते हुए भी सीएम पंक पर तंज कसा
ड्रू मैकइंटायर SummerSlam में मैच बुक होने के बाद से ही अपने कट्टर दुश्मन सीएम पंक पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें, ड्रू की 13 सितंबर को Killer's Game नाम की फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में WWE दिग्गज बतिस्ता भी हैं। 'समर ऑफ पंक' को सीएम पंक से जोड़कर देखा जाता है। ड्रू ने हाल ही में अपने फिल्म की तस्वीर X पर पोस्ट करके पंक पर तंज कसते हुए लिखा कि इस साल 'समर ऑफ हंक' है।