Drew McIntyre & The Rock: पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की वापसी के साथ ही रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के मेन इवेंट की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आकर ग्रेट वन पर निशाना साधा है।
पिछले महीने के अंत में कोडी रोड्स ने लगातार दूसरी बार Royal Rumble को जीता था। सभी का यह मानना था कि कोडी अब अपनी स्टोरी को WrestleMania 40 में फिनिश करेंगे लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने ऐलान किया कि वो शो ऑफ द शोज़ में रोमन रेंस को चैलेंज नहीं करेंगे। इसके बाद द रॉक की एंट्री ने सभी को चौंकाते हुए ट्राइबल चीफ को कंफ्रंट किया था। फैंस को यह बदलाव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। हालिया Raw में "We Want Cody" ट्रेंड छाया था, इसके अलावा फैंस ने द रॉक की हूटिंग भी की थी।
8 फरवरी को लास वेगास में WrestleMania 40 किकऑफ प्रेस इवेंट आयोजित होने वाला है, जिसमें द रॉक, रोमन रेंस और कोडी रोड्स जैसे टॉप स्टार्स शामिल होंगे। ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 40 को संभवतः मेन इवेंट करने पर द रॉक पर निशाना साधा है। उनके अनुसार जिस तरह रॉक ने रेसलिंग जगत में आकर बवाल मचा दिया। वो भी हॉलीवुड में जाकर ऐसा करना चाहेंगे। मैकइंटायर ने अपनी एक्टिंग से जुड़ी शानदार वीडियो भी डाली और कहा,
"मुझे शायद हॉलीवुड में जाना चाहिए और उनकी इंडस्ट्री में तबाही मचानी चाहिए।"
आप नीचे ड्रू मैकइंटायर की जुड़ी पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज को Raw में Drew McIntyre का सैगमेंट नहीं पसंद आया
WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने मिला था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रू vs रॉलिंस vs कोडी मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 40 में हो सकता है। Legion of Raw में बात करते हुए WWE दिग्गज विंस रूसो ने कहा कि उन्हें यह सैगमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। उन्होंने कहा,
"आपको वो तीन लोग रिंग में मिले थे। वहां कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर मौजूद थे। वो एक-दूसरे पर निशाना साध रहे थे कि कोडी ने सैथ को तीन बार और सैथ ने ड्रू को दो बार हराया था। इसलिए हमें किसी के बारे में सोचना नहीं चाहिए। आप सभी हमें यह बता रहे हैं कि किसने, किसे और कितनी बार हराया था। इसलिए किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए आप उन्हें अपनी चीज करने देंगे, तो वो बस एक-दूसरे पर ही निशाना साधेंगे।"