"मुझे लाइव क्राउड के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनना है"- फेमस WWE Superstar ने बड़ी जीत के बाद क्या कहा?

WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर का सपना पूरा होगा या नहीं?

Drew McIntyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की नज़र इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने पर टिकी हुई है। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में भी स्कॉटिश वॉरियर ने साफ किया था कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले हैं।

SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में Elimination Chamber मैच में क्वालीफाई करने के लिए ड्रू मैकइंटायर का सामना एजे स्टाइल्स से हुआ था। इस मैच में ड्रू ने एलए नाइट के दखल देने का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की थी और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस इवेंट में अपनी जगह पक्की की।

इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने प्लान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। स्कॉटिश वॉरियर ने साफ किया कि वो लाइव क्राउड के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"ये हफ्ता और ये रात ड्रू मैकइंटायर के लिए अच्छी रही हैं। सब कुछ अच्छा है। मैं लाइव क्राउड के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता हूं। जब मैंने अपना पहला टाइटल जीता था, तब पूरी दुनिया लॉक थी। मैंने उस समय शो को संभाला था और मुझे पता है कि अगर मैं चीज़ सही तरह से करता रहूंगा और लगातार मेहनत करूंगा तो एक ना एक दिन मैं जरूर टॉप पर जरूर आऊंगा।"

WWE फैंस Seth Rollins और Cody Rhodes के बीच मैच को नहीं देखना चाहते थे

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि WWE फैंस WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच मैच नहीं देखना चाहते थे। इसी वजह से उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए इस कठिन रास्ते का सहारा लेना पड़ा है। उन्होंने कहा,

"अगर मैं कोडी रोड्स को लेकर बात करता हूं तो मैंने सीएम पंक को Royal Rumble मैच में चोटिल किया था। मैंने कोडी के लिए त्याग किया, ताकि वो अपनी कहानी को खत्म कर सके, लेकिन उन्होंने शुरू में सबकुछ बर्बाद करने की कोशिश की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने सही फैसला लिया है। सैथ यहां पर स्वार्थी होने की कोशिश कर रहे थे और मजबूर कर रहे थे कि कोडी और उनके बीच मैच हो, लेकिन फैंस यह नहीं चाहते हैं। मैं हमेशा से ही फैंस को वो देता हूं जो वो देखना चाहते हैं। अगर मुझे WrestleMania के मेन इवेंट में जाने के लिए कठिन रास्ता अपनाना पड़ेगा तो यही सही, मैं ये भी करने को तैयार हूं।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now