WWE में कई सारे सुपरस्टर्स ने हिस्सा लिया है कुछ बड़ा नाम काम कमाते हैं जबकि कुछ का नाम सदियों तक याद किया जाता है। इस लिस्ट में WWE रेसलर ऐज (Edge) का नाम सबसे पहले आता है। पिछले साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) में ऐज (Edge) ने 9 सालों बाद चौंकाने वाली वापसी की और कुछ सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। अब एक फैन ने उनके रॉयल रंबल (Royal Rumble) पल की वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट की । ये वीडियो एक ऐप के जरिए बनाई गई है जिसमें उस फैन ने ऐज की जगह अपना चेहरा लगा लिया। इसी वीडियो के बाद WWE दिग्गज ऐज (Edge) भड़क गए हैंयह भी पढ़ें: 99 WWE सुपरस्टार्स और उनका जन्मदिन कब होता है: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर का जन्म किस साल में हुआ?What. In. The. Blue. Hell. Have. You. Done? You evil man. Don’t ever spoil my Rumble moment with that face. In all seriousness though, that was really weird to watch lol. https://t.co/sDwqKPw9qr— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) January 6, 2021WWE Royal Rumble 2020 में की थी ऐज ने वापसी Royal Rumble में धमाकेदार वापसी के लिए ऐज के लिए स्टोरीलाइन तैयार की गई। इसके बाद रेसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन और ऐज ने मैच लड़ा जिसको ऐज ने जीता जबकि बैकलैश पीपीवी में ऐज को हार का सामना करना पड़ा और फिर चोटिल होकर ब्रेक लिया। अब चोट कारण ऐज फिर से WWE से बाहर है।यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 11 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं?रॉयल रंबल में जब ऐज ने वापसी की थी तब वहां मौदूज सभी फैंस की आंखें नम दिखी थी जबकि खुद ऐज भी एंट्री करते हुए काफी भावुक दिख रहे हैं। साल 2011 में ऐज को चोट आई थी जिसके बाद उन्होंने तुरंत रेसलिंग से संन्यास लिया और उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। यह भी पढ़ें: WWE Rumour Roundup: रॉयल रंबल विजेता का नाम लगभग सामने आया, गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के सैगमेंट में हुई बड़ी गलती अब ऐज की वपसी पर सस्पेंस बना हुआ है , कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है कि उनका रिटर्न WWE WrestleMania 37 में हो सकता है। ऐज उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिसको फैंस काफी पसंद करते हैं लेकिन अब एक फैन के मजाक ने ऐज को गुस्सा दिला दिया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।