5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बाप के सामने बेटे पर बुरी तरह हमला किया 

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग के अंदर लड़ाई होना आम बात है। रेसलर्स को एक दूसरे के खिलाफ लड़ने के ही पैसे मिलते हैं। कई बार तो हमें एक ही परिवार के रेसलर्स एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए दिख जाते हैं। रेसलिंग सैगमेंट्स और मुकाबलों को शानदार बनाने के लिए WWE उन तरीकों का इस्तेमाल करती है जिससे लोग इमोशनल हो जाते हैं। इससे किसी भी स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप आसानी से हो जाता है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फिन बैलर की तरह NXT में जाने की सख्त जरूरत है

कई मौक़ों पर हमें बाप और बेटों के बीच भी सैगमेंट देखने को मिला था और इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद फैंस ने नहीं की थी। भले ही रेसलिंग स्क्रिप्टेड होती हो लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब एक सुपरस्टार किसी रेसलर के बेटे के ऊपर हमला करे और उसका पिता इस सब को देखता रहे।

एक रेसलर होने के कारण वो अपने बेटे का बचाव करता है लेकिन आमतौर पर उस पर भी हमला हो ही जाता है। आइये जानें उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने उनके बाप के सामने बेटे पर हमला किया हो।

#5 ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने कुछ समय पहले हुए रॉ के एपिसोड के दौरान रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक के ऊपर हमला किया था। इस हमले को देखकर फैंस काफी चौंक गए थे क्योंकि इसमें लैसनर ने दोनों को बुरी तरह से मारा था। उन्होंने इस हमले से कोफ़ी किंग्सटन को चेतावनी दी थी।

इस हमले की वजह से वह और भी ज्यादा खतरनाक लगने लगे और अफवाहों के अनुसार, WWE ने ऐसा इसलिए किया ताकि आने वाले समय में हमें लैसनर का मुकाबला पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ के खिलाफ देखने को मिल जाए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 द अंडरटेकर

youtube-cover

एक समय पर हमें द अंडरटेकर और रिक फ्लेयर के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद किया था। दोनों के बीच स्टोरीलाइन तब शुरू हुई, जब द अंडरटेकर के किरदार में WWE ने बड़ा बदलाव किया था।

इस मुकाबले का बिल्ड-अप करने के लिए स्मैकडाउन के एक एपिसोड में अंडरटेकर ने डेविड फ्लेयर (रिक के बेटे) पर भी हमला किया था। फिर रिक भी रिंग में अपने बेटे तो बचाने आए लेकिन अंडरटेकर ने उन पर भी हमला किया। कुछ समय तक एक दूसरे से लड़ने के बाद टेकर रिंग को छोड़कर चले गए।

#3 रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

साल 2013 में हमें रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। उस समय ऑर्टन हील रेसलर का काम कर रहे थे जबकि सीना एक फेस रेसलर थे।

एक समय पर मंडे नाइट रॉ में हमें बुकर टी बनाम सीना का मैच दिखा था। मैच अच्छा रहा लेकिन ऑर्टन ने दखल देते हुए पहले सीना को मारा और फिर रिंगसाइड बैठे उनके पिता के ऊपर भी हमला किया था। ऐसा करने से दोनों की दुश्मनी और भी अच्छी लगने लगी थी।

#2 शेन मैकमैहन

youtube-cover

शेन मैकमैहन एक समय पर द मिज़ के साथ दुश्मनी कर रहे थे। दोनों रेसलर्स का मैच रेसलमेनिया 35 में हुआ था और इस मैच के दौरान मिज़ का परिवार रिंगसाइड मौजूद था।

मैच में एक मोड़ ऐसा भी आया जब मिज़ के पिता रिंग में शेन का सामना करने आ गए थे। शेन उस समय हील का काम कर रहे थे और इस वजह से उन्होंने मिज़ के पिता पर हमला करने में देरी नहीं की।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

youtube-cover

रॉ की 25वीं सालगिरह के एपिसोड के दौरान स्टीव ऑस्टिन रिंग में आए थे। उन्होंने पहले शेन मैकमैहन के ऊपर हमला किया और इसके बाद विंस मैकमैहन को भी अपना स्टनर लगाया।

इस सैगमेंट को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था क्योंकि इससे पुरानी यादें एक बार फिर से ताज़ा हो गई थीं। इस रॉ के बाद भी ऑस्टिन WWE में नजर आए लेकिन ऐसा सैगमेंट हमें दोबारा देखने को नहीं मिला है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now