WWE सुपरस्टार द मिज(The Miz) ने हाल ही में एक बडा़ खुलासा किया है। WWE रॉ(Raw) में एक बार प्रोमो में द मिज ने कुछ गलती कर दी थी और इस दौरान उन्हें लगा कि उनकी जॉब चली गई। द मिज ने खुलासा किया कि विंस मैकमैहन(Vince McMahon) ने फिर भरोसा दिलाया कि उनकी जॉब सुरक्षित है। दरअसल ऐसा बहुत बार हुआ है कि जब कोई रेसलर गलती करता है तो विंस मैकमैहन उसे बड़ी सजा देते हैं। ये भी पढ़ें: SmackDown के ऑरिजिनल 'रेंस' को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विंस मैकमैहन बहुत पसंद करते थेWWE सुपरस्टार द मिज ने विंस मैकमैहन के साथ हुए हादसे को याद कियाद मिज ने ये बात साल 2006 की बताई जब वो WWE Raw में काम करते थे। दरअसल डीवा सर्च टैलेंट प्रतियोगिता केे होस्ट द मिज थे और इस दौरान सैगमेंट में वो डीवा सर्च का फोन नंबर ही भूल गए थे। ये बड़ी गलती इस दौरान द मिज से हो गई थी और उनकी हालत भी इस दौरान खराब हुई थी।WWE 24 के एपिसोड में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन द मिज ने इस सैगमेंट का खुलासा किया और कहा, ये भी पढ़ें: WWE में छाई बहुत ज्यादा मायूसी, रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा, 124 किलो के तगड़े सुपरस्टार की वापसी का ऐलानइस सैगमेंट में हुई गलती के बाद जब मैं बैकस्टेज जा रहा था तो मैंने सोच लिया था कि अब मुझे निकाल दिया जाएगा। मैं अपनी जॉब बचाने के लिए इसके तुरंत बाद विंस मैकमैहन के पास जाकर माफी मांगी। मैंने उनके सामने कसम खाई और कहा कि ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा। इसके बाद विंस मैकमैहन मुझे थोड़ा साइड में ले गए और कहा कि बुलेट प्वाइंट्स। उन्होंने कहा कि तुम्हें बुलेट प्वाइंट्स को सीखना पड़ेगा और मुझे पता है कि तुम अगली बार इस चीज को अच्छे से करोगे। तब मेरे दिमाग में आया कि मैं कंपनी से निकाले जाने से बच गया हूं।WWE में द मिज का बहुत बड़ा नाम हैं क्योंकि वो बहुत ही पुराने रेसलर हैं। इस समय भी बहुत अच्छा काम एक हील के रूप में द मिज कर रहे हैं। द मिज को जब भी मौका दिया गया वो इस पर हमेशा खरे उतरे हैं। ये भी पढ़ें:जॉन सीना के पिता ने WWE पर फेमस सुपरस्टार का करियर बर्बाद करने का लगाया आरोप, कहा-गलत इस्तेमाल हो रहा हैWWE24: The Miz, an in-depth honest look into my entire career, is streaming RIGHT NOW on @peacocktv in the US and @wwenetwork worldwide. It is #MustSee and #Awesome ENJOY!!!! pic.twitter.com/4UXdBCSjpd— The Miz (@mikethemiz) April 25, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।