फेमस WWE Superstar ने CWC 2023 में इंग्लैंड टीम के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना की, तंज कसते हुए मजाक बनाया

wwe superstar takes dig england cricket team
फेमस रेसलर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर तंज कसा

WWE: WWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) कई महीनों से ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के साथ टीम बनाकर काम करते दिखाई दिए हैं। वॉलर इस समय कंपनी के यूके टूर पर हैं। वो अन्य सुपरस्टार्स और यहां तक कि टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) पर भी तंज कस चुके हैं। अब उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की आलोचना की है।

Ad

आपको बता दें कि 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की अंक तालिका में इंग्लैंड सबसे निचले स्थान पर मौजूद है। talkSport को दिए एक हालिया इंटरव्यू में वॉलर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की जर्सी पहन कर आए थे, जहां उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर कई तंज कसे और कहा:

"ये क्रिकेट का खेल है और इस समय वर्ल्ड कप चल रहा है। इंग्लैंड बहुत अच्छा कर रहा है, जो अंक तालिका में 10वें स्थान पर मौजूद है। पूरे टूर्नामेंट में 10 टीम है, लेकिन ये निराश होने वाली बात नहीं है। उनकी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और यही चीज़ों को करने का इंग्लिश तरीका है।"
Ad

वॉलर के WWE में प्रदर्शन की बात करें तो थ्योरी के साथ उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है और उन्हें जल्द ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करते हुए देखा जा सकता है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि वॉलर अपनी इन-रिंग और माइक स्किल्स से लगातार फैंस का दिल जीतते आए हैं।

WWE सुपरस्टार Grayson Waller बार-बार यूके के लोगों पर तंज कसते रहे हैं

आपको याद दिला दें कि WWE ने इस साल Money in the Bank का आयोजन इंग्लैंड में करवाया था, जहां ग्रेसन वॉलर ने बाहर आकर जॉन सीना और ब्रिटिश लोगों का मजाक बनाया था। वॉलर ने talkSport को दिए इसी इंटरव्यू में निराशा जताई कि उन्हें दोबारा यूके टूर पर आना पड़ा है। उन्होंने थूके के वातावरण का जिक्र करते हुए मजाक बनाने की कोशिश की।

वॉलर ने कहा:

"मुझे नॉटिंघम में भेजा जा रहा है, जिसके बारे में मुझे पता ही नहीं था कि ऐसी भी कोई जगह है। मैं सच कहूं तो यहां का अनुभव मेरे लिए अच्छा नहीं रहा। मैं इस जगह पर नहीं रह सकता। यहां का वातावरण बहुत निराशा से भरा है और यहां के लोग भी ऐसे ही हैं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications