"किसे सौभाग्य मिलेगा?"- WWE सुपरस्टार ने भरी हुंकार, दोबारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का ठोका दावा

Ujjaval
गुंथर एंट्रेंस के दौरान (Photo: WWE.com)
गुंथर एंट्रेंस के दौरान (Photo: WWE.com)

Gunther Vows Win World Title: WWE Raw के आखिरी एपिसोड में गुंथर (Gunther) ने बहुत बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो 9 जून 2025 को होने वाले रॉ (Raw) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे। अभी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जे उसो के पास है लेकिन यह तय नहीं है कि वो उस समय तक चैंपियन रहेंगे, या नहीं। Saturday Night's Main Event में जे को लोगन पॉल के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगानी है। गुंथर ने इसी बीच दोबारा चैंपियन बनने का दावा ठोका।

Ad

गुंथर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला। इसका कैप्शन काफी ज्यादा खास था। उन्होंने कैप्शन द्वारा दावा किया कि वो दोबारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल होंगे। उन्होंने बताने का प्रयास किया कि लोगन पॉल या जे उसो, जो भी 9 जून 2025 को उनके खिलफ टाइटल को दांव पर लगाएगा, उसकी हार पक्की है। गुंथर का आत्मविश्वास काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है। गुंथर ने हुंकार भरते हुए लिखा,

"वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को उनके असली हकदार को देने का सौभाग्य किसे मिलेगा?"

आप नीचे गुंथर की यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE WrestleMania में गुंथर ने हारी थी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप

गुंथर ने WWE SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट की बादशाहत खत्म करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद गुंथर का एक लंबा टाइटल रन देखने को मिला, जहां उन्होंने कई स्टार्स के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक रिटेन किया। WWE WrestleMania 41 में उनका सामना Royal Rumble विजेता जे उसो से देखने को मिला।

यह मैच काफी जबरदस्त रहा और नाईट 1 की शुरुआत में हुआ। गुंथर को जे ने कभी नहीं हराया था और मैच के दौरान ऐसा लगने लगा कि शायद असली ब्लडलाइन मेंबर के हाथ एक और हार आएगी। हालांकि, अंत में जे उसो ने चीजें बदल गई। उन्होंने गुंथर पर उनका ही सबमिशन मूव स्लीपर होल्ड लगाया। इसपर रिंग जनरल ने टैपआउट कर दिया और जे नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए।

गुंथर की बादशाहत का इसी के चलते अंत हो गया। रिंग जनरल इसके बाद पैट मैकेफी के साथ स्टोरी का हिस्सा थे और उन्हें Backlash 2025 में हरा दिया था। अब गुंथर ने दोबारा वर्ल्ड टाइटल को अपना लक्ष्य बना लिया है। देखना होगा कि वो दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं, या उनके हाथ निराशा लगेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications