इस वक्त सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि ब्रॉक लैसनर को रॉयल रंबल मैच में कौन एलिनिमेट करेगा। कई नाम इस लिस्ट में शामिल हो गए है। मैट रिडल ने अब ये बात कह दी है कि वो ब्रॉक लैसनर को एलिनिमेट करेंगे। ट्विटर के जरिए ये बात उन्होंने कही है।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 20 जनवरी 2020Bro https://t.co/YNlPJCFaKI— matthew riddle (@SuperKingofBros) January 21, 2020आपको बता दें इस बार रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर पहले नंबर पर एंट्री करेंगे। तो क्या जिस तरह रिडल ने बोला है तो वो दूसरे पर एंट्री करेंगे? ये सबसे बड़ा सवाल अब खड़ा हो गया है। हालांकि अभी तक रॉयल रंबल मैच मेें एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में NXT का कोई सुपरस्टार शामिल नहीं है।30 मैन बैटल रॉयल मैच के लिए अभी तक मेंस सुपरस्टार्स के नामों की लिस्ट-ब्रॉक लैसनर(नंबर 1 पर एंट्री)-रोमन रेंस-एजे स्टाइल्स-रैंडी ऑर्टन-रे मिस्टीरियो-मैकइंटायर-एरिक रोवन-रिकोशे-किंग कॉर्बिन-इलायस-जिगलर-रूसेव-बडी मर्फी-बॉबी लैश्ले-एलिस्टर ब्लैक-टकर-ओटिस-ब्रॉन स्ट्रोमैन-नाकामुरा-केविन ओवेंस-समोआ जो-सैथ रॉलिंस-बडी मर्फीकई बार मैट रिडल ये कह चुके हैं कि वो लैसनर के साथ फाइट करना चाहते हैं और उन्हें रिटायर करना चाहते हैं। खासतौर पर रेसलमेनिया में मैच को लेकर कई बार मैट रिडल ने ये बयान दिया है। अब देखना होगा जब रिडल मैच में आएंगे तो क्या रिएक्शन रहेगा।