2 नवंबर 2018 को WWE मेगा इवेंट Crown Jewel किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम, रियाद, सऊदी अरब में होने वाला है जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पहले सिर्फ एक मैच तय था लेकिन अब धीरे-धीरे स्टोरीलाइन आगे बढ़ रही है। इस इवेंट में सबसे ज्यादा निगाहें वर्ल्ड कप पर होगी क्योंकि इसमें 8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। जिसमें 4 सुपरस्टार्स रेड ब्रांड जबकि 4 सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड के होंगे। इस वर्ल्ड कप से साबित होगा कि कौन रैसलिंग में बेस्ट है। रॉ की तरफ से कर्ट एंगल ने बैटल रॉयल को जीतकर अपनी जगह बनाई थी जबकि जॉन सीना के रैसलिंग कद को देखते हुए उन्हें सीधा एट्री दी गई है। आने वाले दिनों में रॉ के दो और सुपरस्टार्स का नाम सामने आ जाएगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वर्ल्ड कप क्वालीफाई मैच का दौर चलता रहा। पहले मैच में जैफी हार्डी और समोआ जो का सामना हुआ। मुकाबला काफी जबरदस्त था लेकिन मैच के बीच में समोआ जो को उनके चोटिल घुटने में दर्द होना शुरु हुआ। समोआ जो की गंभीर हालत को देखते हुए रेफरी ने मैच को रद्द किया और जैफ हार्डी को विजेता घोषित किया। जैफ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले स्मैकडाउन की तरफ से पहले सुपरस्टार बने।You're never the same after a #HellInACell match, for worse or better. #SDLive #WWEWorldCup @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/kbRKPH7LUZ— WWE Universe (@WWEUniverse) October 10, 2018इसके अलावा करीबी एक साल बाद बिग शो ने वापसी की और क्वालीफाई मैच में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हल्ला बोला। बिग शो काफी अच्छी फिजिक में थे जबकि फैंस द्वारा भी काफी सपोर्ट मिला। बिग शो ने रैंडी को चोकस्लैम भी मारा लेकिन रैंडी के एक RKO के आगे बिग शो ढेर हो गए और रैंडी ने वर्ल्ड कप के लिए जगह बना ली। Half the playing field has been set. Who will be named BEST in the 🌎 at #WWECrownJewel? #WWEWorldCup #SDLive @RandyOrton @JohnCena @RealKurtAngle @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/ygJ4XhJbRi— WWE (@WWE) October 10, 2018अब चार सुपरस्टार्स तय हो गए हैं रेड और ब्लू ब्रांड से दो-दो सुपरस्टार्स ने अपनी जगह बना ली है। वहीं अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो क्वालीफाई मैच में नाकामुरा के खिलाफ लड़ेंगे जबकि रॉ में भी कई अहम मैच होंगे।