Jimmy Uso & Jey Uso: WWE रॉ (Raw) में जिमी उसो (Jimmy Uso) की वजह से जे उसो (Jey Uso) को एक बड़े मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद अब जिमी उसो ने जे उसो को धमकी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो में जे को चेतावनी देते हुए कहा है, कि वो अभी ही बड़े हैं।Raw के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन के मेंबर्स ने जमकर बवाल मचाया। शो के मेन इवेंट में जे उसो और गुंथर के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में जे उसो एक समय जीत हासिल करने वाले थे। उन्होंने गुंथर को स्प्लैश से हिट भी कर दिया था, लेकिन जब रेफरी काउंट पूरा करने ही वाले थे, तब अचानक रिंग बेल बज गई। इस वजह से रेफरी का ध्यान मैच से हट गया था। इसका फायदा उठाते हुए गुंथर ने जे उसो को हरा दिया और अपनी आईसी चैंपियनशिप को रिटेन किया था। ये रिंग और किसी ने नहीं बल्कि जे उसो के बड़े भाई जिमी ने बजाई थी। इस मैच के बाद जिमी ने जे पर बुरी तरह से हमला कर दिया और उनकी हालत खराब कर दी।इसी बीच WWE ने जिमी उसो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में जिमी, जे को चेतावनी दे रहे हैं। इसके अलावा वो कह रहे हैं कि वो जे से हमेशा ही बड़े रहेंगे। इस वीडियो में उन्होंने कहा," मेरी बात को सुनो! भाई, मुझसे नफरत मत करो। एक मैसेज है, जो बहुत साफ है, तुम चाहे कितने भी बड़े क्यों ना हो जाओ, लेकिन आपका बड़ा भाई मैं ही रहूंगा।" View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 40 में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं Jimmy Uso और Jey Usoद उसोज़ WWE इतिहास के सबसे महान टैग टीमों में से एक हैं। उन्होंने कई बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। वो काफी पहले अलग हो गए थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि WrestleMania 40 में जिमी और जे उसो एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं। खुद जे उसो ने भी एक इंटरव्यू में इस बात को कहा था। पिछले साल जे ने कहा था कि वो रिटायरमेंट लेने से पहले WrestleMania में अपने भाई जिमी उसो का सामना करना चाहते हैं।