WWE दिग्गज से WrestleMania में लड़ने के लिए तैयार है बड़ा स्टार, दिया अहम बयान

Randy Orton, Karrion Kross, WWE WrestleMania 41, WWE
रिंग में एंट्री करने के लिए आते कैरियन क्रॉस और घूरकर देखते हुए रैंडी ऑर्टन (Photos: WWE.com)

Karrion Kross wants to face Randy Orton: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए कई मुकाबलों की घोषणा कर रखी है, और उनमें से एक की घोषणा हाल ही में हुई है। उसके साथ ही कंपनी ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केविन ओवेंस के बीच होने वाले मुकाबले को खत्म कर दिया है। अब एक सुपरस्टार ने साल के सबसे बड़े शो में रैंडी का विरोधी बनने की पेशकश की है। अगर कंपनी इस सुझाव को मान लेती है तो इन दोनों के बीच पहली बार सिंगल्स मुकाबला हो सकता है।

Ad

कैरियन क्रॉस ने हाल में WrestleZone के बिल प्रिचर्ड के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यह उम्मीद जताई कि शायद केविन सबके साथ मजाक कर रहे होंगे, और बाद में सामने आकर सबको बेवकूफ बनाने पर मजा लेंगे। हालांकि इसी बातचीत में उन्होंने माना कि शायद ऐसा नहीं है। वहीं उन्होंने WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के साथ एक मैच के लिए पलक झपकते ही तैयार होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने लास वेगास को लेकर भी बेहद खास बात बोलते हुए कहा

"मैं अब भी केविन ओवेंस के साथ हुई चीज को लेकर निराश हूं। मैं सोच रहा था कि वह एक डिब्बे से बाहर आएंगे और कहेंगे 'बेवकूफ बनाया'। मैं उम्मीद कर रहा था कि यह होगा। उस समय मैं इस बात से नाराज भी नही होता कि उन्होंने हमें बेवकूफ बनाया। हालांकि मुझे लगता है कि यह बात नहीं है। मैं नहीं जानता कि रैंडी ऑर्टन का विरोधी कौन होने वाला है। अगर उन्होंने मुझे पूछा तो मैं इसको पलक झपकते ही करने को तैयार हो जाऊंगा। यह बेहद हैरान करने वाली बात होगी अगर इसको लास वेगास में किया जाएगा। यह वह जगह है जहां मुझे ब्रेक मिला था। वह आज भी मेरा घर है।"
Ad

WWE Raw में अगले हफ्ते एक मुकाबले का हिस्सा होंगे कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस ने आखिरी Raw एपिसोड में बैकस्टेज एजे स्टाइल्स के इंटरव्यू सैगमेंट को रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच WrestleMania 41 में होने वाले मैच का हवाला देकर कहा था कि अगर वह हार जाते हैं तो सभी हार जाएंगे। इस बात से तंग आकर एजे ने कहा था कि वह Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से बात करके कैरियन क्रॉस को अपना वह अंदाज दिखाएंगे जिसके लिए क्रॉस काफी समय से जिद कर रहे हैं। अब यह दोनों अगले हफ्ते होने वाले Raw एपिसोड में एक सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications