फेमस WWE Superstar ने दिग्गज के कैरेक्टर में जल्द ही बदलाव होने के दिए संकेत, ट्वीट करते हुए फैंस के बीच बढ़ाई उत्सुकता

ड्रू मैकइंटायर के किरदार में बदलाव देखने को मिल सकता है
ड्रू मैकइंटायर के किरदार में बदलाव देखने को मिल सकता है

Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने हाल में जिस तरह का किरदार निभाया है, उससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही एक हील बन सकते हैं। इस बात को बल तब मिला, जब कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ड्रू के पुराने थीम सॉन्ग के कुछ शब्द ट्वीट कर दिए।

Ad

इस ट्वीट से ये कयास लगने तेज हो गए हैं कि ड्रू जल्द ही हील बन सकते हैं। हाल-फिलहाल में ड्रू के काम ने ये इशारा किया है कि वो हील टर्न ले रहे हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते जे उसो को रिंग में द जजमेंट डे के हाथों हमले के दौरान अकेले छोड़ दिया था। इस प्रकार के व्यवहार की सफाई उन्होंने मिज़ टीवी पर दी थी। क्रॉस के ट्वीट ने ड्रू के कैरेक्टर चेंज के संकेत दिए हैं और अब फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।

आप नीचे कैरियन क्रॉस का ट्वीट देख सकते हैं:

Ad

ड्रू मैकइंटायर के किरदार में बदलाव उनके करियर में भी काफी अलग पल लेकर आएगा और फैंस इसे लेकर खासे उत्साहित हैं। ये बदलाव कहानियों में क्या बदलाव करेगा, ये देखने वाली बात होगी।

WWE सुपरस्टार Drew McIntyre का हील टर्न काफी अच्छा होगा

Ad

ड्रू मैकइंटायर के किरदार में बदलाव अभी देखने को नहीं मिला है। वो एक लंबे समय से बेबीफेस हैं और अब प्रशंसक उनके नए किरदार को देखने के लिए उत्सुक हैं। WWE फैंस ने उन्हें हाल में बड़ी ही अलग तरह से अपने किरदार को बदलते हुए देखा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कैरेक्टर में बदलाव Crown Jewel तक करते हैं या यह बदलाव हमें Survivor Series 2023 में देखने को मिलेगा। उनके हील टर्न पर फैंस की नज़रें हैं

रेसलिंग जगत के जानकार इस बात को समझते हैं कि किसी भी रेसलर के किरदार में बदलाव धीरे-धीरे किया जाता है, ताकि फैंस उस कहानी से जुड़े रहें। इस हफ्ते WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर ने जिस तरह से मिज़ पर अटैक किया, वो भी इस बात का प्रमाण है कि एक बदलाव जल्द ही हो सकता है। ड्रू ने Raw में कोफी किंग्सटन को भी हराया था और अब उनका मिज़ के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications