WWE SmackDown में मौजूदा चैंपियन को नॉक-आउट करने के बाद यूएस चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर ने तोड़ी चुप्पी, बहुत बड़ा दावा किया

WWE स्टार केविन ओवेंस ने लोगन पॉल को धमकी दी
WWE स्टार केविन ओवेंस ने लोगन पॉल को धमकी दी

Kevin Owens: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में यूएस चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) को केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। स्मैकडाउन (SmackDown) के New Year's Revolution शो के दौरान ये मैच ऑफिशियल हो गया है। वहीं, अब इस मैच से पहले ही केविन ओवेंस ने लोगन पॉल को धमकी दे दी है।

साल 2024 में SmackDown के पहले एपिसोड के दौरान ओवेंस ने लोगन पॉल को पंच हिट करते हुए नॉक-आउट कर दिया था। इस अटैक को लेकर यूएस चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर को लेकर उन्होंने कहा,

"विवादित? कोई भी लड़ाई तब शुरू होती है, जब आप के अलग-अलग इमोशन होते हैं। मुझे खुशी है कि मैंने उनके मूर्खतापूर्ण चहेरे पर मारा और मैंने सैंटोस इस्कोबार को हरा दिया है। अब मेरे पास Royal Rumble में एक बार फिर से यहीं करना का मौका होगा और तब मैं लोगन पॉल को हराऊंगा। उन्हें हराने के बाद मैं एक कनाडाई के रूप में यूएस चैंपियन बन जाऊंगा।"

लोगन पॉल के खिलाफ मैच को लेकर उन्होंने आगे कहा

"आप देख सकते हैं कि वो WWE पर ध्यान देने की जगह अन्य चीजों में व्यस्त हैं। मैं ये नहीं जानना चाहता हूं कि वो इस समय क्या कर रहे थे। मैं क्या कोई भी इसे जानना नहीं चाहता हूं। मैं आप को साफ तौर पर बताना चाहता हूं कि मैं लोगन पॉल को हराने वाला हूं और एक कनाडाई के रूप में इस टाइटल की प्रतिष्ठा को फिर से वापस लाऊंगा।"

youtube-cover

WWE SmackDown में Kevin Owens ने जीता बड़ा मैच

कुछ समय पहले यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने ऐलान किया था कि उनकी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए एक टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट में केविन ओवेंस, कैरियन क्रॉस, बॉबी लैश्ले, ड्रैगन ली, कार्मेलो हेज, सैंटोस इस्कोबार, ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने हिस्सा लिया था।

youtube-cover

इस टूर्नामेंट के फाइनल में केविन ओवेंस और सैंटोस इस्कोबार के बीच SmackDown New Year's Revolution में मैच हुआ था। इस मैच में केविन ओवेंस ने जीत हासिल की थी। इसके बाद ओवेंस यूएस टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इस तरह से इस मैच को बुक करती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now