WWE दिग्गज ने चोटिल होने के बावजूद Royal Rumble 2024 में लड़ा चैंपियनशिप मैच, रिपोर्ट द्वारा हुई पुष्टि

Ujjaval
WWE दिग्गज की चोट को लेकर बड़ा अपडेट
WWE दिग्गज की चोट को लेकर बड़ा अपडेट

Kevin Owens: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) इवेंट काफी जबरदस्त साबित हुआ था। इस शो में लोगन पॉल (Logan Paul) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। दोनों ही रेसलर्स ने यहां शानदार काम किया। बाद में खबर आई कि केविन ने चोटिल होने के बावजूद काम किया और अब इसपर एक और अपडेट ने मुहर लगा दी है।

थोड़े समय पहले ही रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि केविन ओवेंस ने Royal Rumble के दौरान अपने मैच में चोटिल होने के बावजूद काम किया। इस रिपोर्ट के अनुसार उन्हें SmackDown: New Year's Revolution के दौरान सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच में यह चोट लगी थी।

Fightful के शॉन रोस सैप ने थोड़े समय पहले ही आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह खबर सही है क्योंकि केविन ओवेंस ने SmackDown में जो प्रोमो कट किया था, वो परफॉर्मेंस सेंटर में शूट किया गया था। वो यहां शायद पैर में चोट के कारण मौजूद थे। उन्होंने कहा,

"यह खबर सही है। इसी कारण उन्होंने (WWE) केविन ओवेंस को परफॉर्मेंस सेंटर से प्रोमो कट करने दिया, जो SmackDown में दिखाया गया था।"

आप नीचे शॉन रॉस सैप की पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Royal Rumble 2024 में Kevin Owens का Logan Paul पर फूटा गुस्सा

WWE Royal Rumble 2024 में लोगन पॉल और केविन ओवेंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों ही रेसलर्स ने अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया था। अंत में लोगन पॉल ने चीटिंग करने की कोशिश की लेकिन केविन ओवेंस ने उन्हें रोका। उन्होंने लोगन से ब्रास नकल्स लिए और फिर इससे चैंपियन पर हमला कर दिया।

ओवेंस पिन करने गए लेकिन रेफरी ने यह चीज़ देख ली। इसी के चलते उन्होंने मैच को DQ द्वारा खत्म करते हुए लोगन को विजेता घोषित किया। लोगन ने टाइटल रिटेन रखा और केविन निराश नज़र आए। प्राइजफाइटर ने पॉल पर हमला किया और उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर फेंक दिया। बाद में हुए इंटरव्यू में केविन ने बताया कि वो लोगन के खिलाफ रीमैच चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications