Kevin Owens Surgery Update: WWE WrestleMania 41 से केविन ओवेंस (Kevin Owens) बाहर हो चुके हैं। फैंस उन्हें इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर नहीं देखकर बेहद निराश हैं और अब खबर आ रही है कि वो शायद अगले साल भी एक्शन से पूरी तरह दूर रहने वाले हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें केविन की चोट की कंडीशन के बारे में बताया गया है।
WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच मैच देखने को मिलने वाला था। फैंस काफी समय से उनके बीच मैच की उम्मीद लगा रहे थे और आखिर उनकी इच्छा पूरी हो रही थी। हालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में केविन ने आकर ऐलान किया कि उन्हें गर्दन में समस्या है। इसी वजह से वो एक्शन से दूर होने वाले हैं और उन्हें सर्जरी करनी होगी। निक एल्डिस ने बता दिया कि रैंडी के लिए अब कोई WrestleMania मैच नहीं है।
7 अप्रैल 2025 को खबर आई थी कि केविन ओवेंस की गर्दन की सर्जरी हो गई है। हालांकि, यह खबर पूरी तरह से गलत है। Fightful Select ने पहले इस बारे में रिपोर्ट किया था और अब PW Insider ने इसका खंडन करते हुए सच्चाई बताई कि सर्जरी की खबर गलत है। उन्होंने कहा कि ओवेंस असल में एटलांटा एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे, जहां उनके सर्जरी होने के कोई साइन दिखाई नहीं दिए। इसका सीधा अर्थ है कि सर्जरी अभी बची है।
WWE WrestleMania में रैंडी ऑर्टन का किस स्टार से हो सकता है मैच?
रैंडी ऑर्टन का केविन ओवेंस से मैच जरूर कैंसिल हो गया है लेकिन उन्होंने WrestleMania 41 में लड़ने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में निक एल्डिस को रैंडी ऑर्टन ने कंफ्रंट किया। लगा कि इन दोनों के बीच मैच बुक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं। बता दें कि सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने सैगमेंट में दखल दिया।
सोलो के पास भी WrestleMania के लिए कोई प्लान नहीं है। यहां से संकेत मिले कि दोनों का मैच होगा। WWE SmackDown के मेन इवेंट में टैग टीम मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन और सोलो सिकोआ लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए थे। ऐसा लग रहा है कि WWE ने उनके बीच मैच बुक करने का प्लान बना दिया है। अगले हफ्ते के शो द्वारा यह ऑफिशियल हो सकता है।