WWE Star Claims Win Championship Soon: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए अब तक 6 मैचों के होने की घोषणा हो चुकी है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले एक पूर्व चैंपियन ने टाइटल जीतने का दावा ठोका है। उन्होंने ऐसा करने के लिए एक मौके की अपील का प्रयास हालिया रॉ (Raw) एपिसोड में किया था, लेकिन जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया था।
काेफी किंग्सटन और उनके टैग टीम पार्टनर ज़ेवियर वुड्स, द न्यू डे नाम के ग्रुप का हिस्सा हैं। वह अब तक 7 बार SmackDown टैग टीम चैंपियन, तथा 4 बार Raw टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं। वहीं वह एक बार NXT टैग टीम टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने NXT Deadline 2022 में प्रेटी डेडली को हराकर आखिरी बार टाइटल जीता था। वह NXT टैग टीम चैंपियन बने थे, लेकिन फिर Vengeance Day 2023 में इसको गैलस के हाथों हार बैठे थे।
न्यू डे के हाथ तब से कोई गोल्ड नहीं आया है। WWE Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के सामने अपील रखी कि वह वॉर रेडर्स की वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहेंगे। एडम ने उनकी बात को नजरअंदाज किया, जिससे खफा होकर कोफी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने चैंपियन बनने का दावा ठोकते हुए कहा,
"एक तरफ जहां सभी इस फ्लाइट में सो रहे होंगे, हम पढ़ाई कर रहे होंगे। यही वजह है कि ज़ेवियर वुड्स और मैं जल्द ही वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन होंगे।"
आप उनका खास सोशल मीडिया पोस्ट यहां पर देख सकते हैं:
WWE में द न्यू डे ने पिछले साल हील टर्न लिया था
द न्यू डे ने जब 2014 में शुरूआत की थी, तो उसमें अंदर तीन मेंबर्स होते थे। बिग ई, कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने इस टैग टीम के जरिए फैंस को जबरदस्त मनोरंजन दिया। वह पिछले साल दिसंबर 2024 में WWE Raw एपिसोड के दौरान अपने 10 सालों के सफर से जुड़ा हुआ सैगमेंट कर रहे थे। उसके दौरान 11 मार्च 2022 को SmackDown में चोटिल हुए बिग ई ने भी शामिल होने की कोशिश की थी। उन्हें अपने दोस्तों से शब्दों के जरिए बेइज्जती सहनी पड़ी थी। इसके चलते किंग्सटन और वुड्स हील बन गए थे।