"Roman Reigns क्यों नहीं हो"- फेमस WWE Superstar ने SmackDown में मौजूदा चैंपियंस को दी चेतावनी, टाइटल के लिए लड़ने के दिए संकेत

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के दिए संकेत
WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के दिए संकेत

LA Knight & Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में एलए नाइट (LA Knight) ने जबरदस्त प्रदर्शन द्वारा सभी को प्रभावित किया। उन्होंने द मिज़ (The Miz) पर एक सिंगल्स मैच में बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद नाइट ने रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत मौजूदा चैंपियंस को भविष्य में टाइटल के लिए चैलेंज करने के संकेत दिए।

एलए नाइट ने अपनी जीत के बाद माइक लिया और प्रोमो कट किया। उन्होंने यहां मिज़ पर अपनी जीत के बारे में बात करने के बजाय सीधा चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने के लक्ष्य पर बात की। उन्होंने कहा कि वो रे मिस्टीरियो, गुंथर, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस में से किसी को भी चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने अपने प्रोमो में कहा,

"मैंने सभी को बोला था कि मैं चैंपियनशिप के लिए आ रहा हूं। इसी वजह से मैं WWE में टॉप पर देख रहा हूं और मुझे कई अलग-अलग तरह के विकल्प दिख रहे हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वो रे मिस्टीरियो या गुंथर हो। अगर सैथ रॉलिंस भी होंगे, तो भी इससे फर्क नहीं पड़ता। भले ही वो रोमन रेंस क्यों नहीं हो, इससे भी बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता।"

रे मिस्टीरियो के पास इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है और गुंथर का ऐतिहासिक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रन जारी है। इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के पास है और रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। नाइट ने साफ तौर कंपनी के मुख्य सिंगल्स चैंपियंस को चेतावनी दे दी है।

WWE Superstar LA Knight और Roman Reigns के स्पेशल काउंसिल का देखने को मिला था खास सैगमेंट

youtube-cover

एलए नाइट और पॉल हेमन पिछले हफ्ते SmackDown में एक बैकस्टेज सैगमेंट में आमने-सामने आए थे। इसी बीच हेमन ने नाइट को हमेशा उनके रहते हुए रूम में नॉक करके आने के लिए कहा था। नाइट इसी बीच काफी गुस्से में नज़र आए थे। यहां से फैंस ने कयास लगाए थे कि शायद नाइट और रेंस के बीच स्टोरीलाइन के लिए नींव रखी जा रही है। SmackDown में उन्होंने रेंस का नाम सीधा लेते हुए संकेत दे दिए हैं कि उनके बीच आने वाले समय में जरूर मैच हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now