WWE SmackDown रिजल्ट्स: मेन इवेंट में Roman Reigns के भाई को दिग्गज ने हराया, मौजूदा चैंपियन की हुई करारी हार

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में ओस्का (Asuka) ने WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। वहीं, मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) को बड़ी हार मिली। इसके साथ ही ब्लू ब्रांड में कुछ बड़े ऐलान किए गए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत में शार्लेट फ्लेयर & शॉट्ज़ी vs डैमेज कंट्रोल (बेली & इयो स्काई)

- इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत शार्लेट फ्लेयर और बेली ने की। जल्द ही, ब्रॉल की शुरूआत हो गई और इयो स्काई ने अपने प्रतिद्वंदियों पर छलांग लगा दी। इसके बाद बेली & इयो स्काई ने मैच में कंट्रोल बना लिया। शार्लेट ने शॉट्ज़ी से टैग लेने के बाद मैच में अपनी टीम की आखिरकार वापसी कराई। अंत में, ओस्का ने रिंगसाइड पर खड़ी डकोटा काई से WWE विमेंस चैंपियनशिप ले ली। इससे डैमेज कंट्रोल का मैच से ध्यान हट गया। इसका फायदा उठाकर शार्लेट फ्लेयर ने बेली को टॉप रोप से गिरा दिया और उन्होंने शॉट्ज़ी को टैग देने के बाद इयो स्काई पर हमला करते हुए उन्हें भी धराशाई कर दिया। इसके बाद शॉट्ज़ी ने बेली को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: शार्लेट फ्लेयर & शॉट्ज़ी ने डैमेज कंट्रोल को हराया।

- बैकस्टेज जिमी उसो की पॉल हेमन से मुलाकात देखने को मिली। पॉल हेमन ने खुलासा किया कि सोलो सिकोआ & रोमन रेंस शो में मौजूद नहीं हैं। पॉल हेमन ने यह भी कहा कि रोमन रेंस की वापसी के बाद ही जिमी उसो को द ब्लडलाइन में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। पॉल हेमन ने जिमी उसो को एजे स्टाइल्स को संभालने को कहा और उन्होंने वादा किया कि वो जिमी को लेकर रोमन रेंस से बात करेंगे।

- इसके बाद पॉल हेमन का एजे स्टाइल्स से आमना-सामना हुआ और इस दौरान स्टाइल्स ने हेमन पर हमला करना चाहा। हालांकि, जिमी उसो ने आकर एजे स्टाइल्स का बुरा हाल कर दिया। जल्द ही, पॉल हेमन ने रोमन रेंस को कॉल किया।

- बैकस्टेज इयो स्काई ने कहा कि वो ओस्का के लिए तैयार हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें ओस्का ने टाइटल मैच की चुनौती दी है।

WWE SmackDown में एलए नाइट का सैगमेंट

- एलए नाइट ने प्रोमो देते हुए Raw में द मिज़ द्वारा दिए प्रोमो को लेकर बात की और उनपर निशाना साधा। एलए नाइट ने कहा कि उन्हें जॉन सीना की जरूरत नहीं है और वो सीना के बिना भी द मिज़ को हरा देते। जल्द ही, एलए नाइट ने द मिज़ के खिलाफ मैच लड़ने की हामी भर दी। इसके बाद ग्रेसन वॉलर वहां आ गए और उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को इंट्रोड्यूस कराया। ऑस्टिन थ्योरी ने वहां आने के बाद जॉन सीना और एलए नाइट के खिलाफ अपनी जीत का जिक्र किया। इसके साथ ही ऑस्टिन थ्योरी ने एलए नाइट पर निशाना साधा। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी और एलए नाइट के बीच मैच देखने को मिला।

WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी vs एलए नाइट

- ऑस्टिन थ्योरी vs एलए नाइट के इस मैच के दौरान ग्रेसन वॉलर कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। इस मुकाबले में एलए नाइट को ऑस्टिन थ्योरी से थोड़ी टक्कर जरूर मिली लेकिन नाइट ने ज्यादातर वक्त मैच में अपना दबदबा बना रखा। ग्रेसन वॉलर ने रेफरी से नज़र बचाकर टर्नबकल खोल दिया। यही नहीं, एलए नाइट द्वारा ऑस्टिन थ्योरी को पावरस्लैम दिए जाने के बाद उन्होंने नाइट का ध्यान भटकाया। इसके बाद एलए नाइट ने खुद को टर्नबकल में टकराने से बचाया और ऑस्टिन थ्योरी को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: एलए नाइट ने ऑस्टिन थ्योरी को हराया।

- एजे स्टाइल्स बैकस्टेज जिमी उसो को धमकी देते हुए दिखाई दिए।

- पॉल हेमन बैकस्टेज एडम पीयर्स से पूछ रहे थे कि जे उसो की जगह कौन सा Raw सुपरस्टार SmackDown का हिस्सा बनने वाला है। तभी एलए नाइट ने आकर द मिज़ के खिलाफ मैच की मांग की। इसके बाद पॉल हेमन ने एलए नाइट से बात करते हुए अगली बार उनके काम में दखल नहीं देने के लिए कहा।

WWE SmackDown में जजमेंट डे का सैगमेंट

- जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो रिंग में मौजूद थे। इस दौरान जजमेंट डे ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत के बारे में बात की और उन्होंने कहा कि उनके फैक्शन ने कुछ ऐसा हासिल किया है जो कि रोमन रेंस की द ब्लडलाइन फैक्शन भी नहीं कर पाई। इस सैगमेंट के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी प्रोमो दिया था लेकिन एरीना में मौजूद क्राउड बू करके उन्हें कुछ बोलने नहीं दे रहे थे। जल्द ही, ब्रॉलिंग ब्रूट्स की एरीना में एंट्री हुई और इसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच की शुरूआत हो गई।

WWE SmackDown में जजमेंट डे (फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट) vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स (रिज हॉलैंड & बुच)

- जजमेंट डे और ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने मैच शुरू होने से पहले ही एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद इन दोनों टीम्स के बीच मैच की शुरूआत हुई। इस टैग टीम मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच में दखल देकर जजमेंट डे की मदद करते हुए दिखाई दिए। अंत में, डेमियन प्रीस्ट ने रिज हॉलैंड & बुच को साउथ ऑफ हैवन्स देते हुए बवाल मचा दिया। इसके बाद फिन बैलर ने बुच को कू डी ग्रा देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: जजमेंट डे ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराया।

- मैच के बाद बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने जजमेंट डे के सेलिब्रेशन में खलल डाली। इसके बाद बॉबी लैश्ले ने कहा कि द ब्लडलाइन का अंत हो रहा है और जजमेंट डे नहीं बल्कि उनका फैक्शन टेकओवर करेगा।

- एजे स्टाइल्स बैकस्टेज अपने साथियों गुड ब्रदर्स से नाराज थे और उन्होंने गुड ब्रदर्स को उनके मैच में दखल नहीं देने के लिए कहा।

- जॉन सीना के अगले हफ्ते SmackDown में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा बनने का ऐलान हुआ। इसके अलावा द मिज़ vs एलए नाइट और ओस्का vs इयो स्काई का विमेंस चैंपियनशिप मैच भी ऑफिशियल कर दिया गया।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स vs जिमी उसो

- जिमी उसो ने मैच शुरू होते ही एजे स्टाइल्स को सुपरकिक जड़ना चाहा लेकिन स्टाइल्स ने खुद को बचाते हुए जिमी पर हमला कर दिया। जिमी उसो को इस मैच में एजे स्टाइल्स को हराने की जल्दी थी लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली। जल्द ही, पॉल हेमन और सोलो सिकोआ भी वहां आ गए। उन्हें देखकर जिमी उसो काफी खुश हो गए। हालांकि, इस चीज़ का जिमी उसो को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। इस मैच के अंतिम पलों में एजे स्टाइल्स ने रिंगसाइड पर सोलो सिकोआ पर हमला कर दिया। इसके बाद एजे स्टाइल्स रिंग में जिमी उसो को लेकर आ गए और उन्हें फिनोमेनल फोरऑर्म देकर पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने एजे स्टाइल्स पर हमला करने के बाद उन्हें रिंग में भेज दिया। इसके बाद सोलो सिकोआ ने एजे स्टाइल्स को समोअन स्पाइक देते हुए धराशाई कर दिया।

नतीजा: एजे स्टाइल्स ने जिमी उसो को हराया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now