WWE के मौजूदा चैंपियन ने रचा इतिहास, 'शतक' हुआ पूरा; दिग्गजों पर साधा निशाना

WWE में चैंपियन ने पूरे किए 100 दिन (Photo: WWE.com)
WWE में चैंपियन ने पूरे किए 100 दिन (Photo: WWE.com)

Liv Morgan completes 100 days as WWE Women's World Champion: WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने चैंपियनशिप जीतने के बाद इतिहास रचते हुए 100 दिन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इससे जुड़ा हुआ खास संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। लिव मॉर्गन ने टाइटल जीतने का यह कारनामा WWE King and Queen of the Ring 2024 में बैकी लिंच (Becky Lynch) के खिलाफ अपने मैच के दौरान किया था।

बैकी ने यह को 22 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में एक बैटल रॉयल मुकाबले में 13 सुपरस्टार्स को हराकर जीता था। लिव ने 100 दिन बतौर चैंपियन पूरा करने पर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिग्गजों पर निशाना साधा और अपना शतक होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,

"अभी सिर्फ 100 दिन हुए हैं और मेरे पास अभी से ही WWE इतिहास में सबसे अच्छा विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रन है। आप लोग रो सकते हैं।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE Bash in Berlin 2024 में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा थे, जहां उनका सामना रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट से हुआ था। इस मैच में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने बाजी मारी थी। इन सबके बीच में स्टोरी खत्म नहीं हुई है क्योंकि Raw के हालिया एपिसोड में रिया और डॉमिनिक के बीच एक सैगमेंट हुआ था। इस दौरान चैंपियन ने रिया पर धोखे से हमला कर दिया था। रिया को इसके चलते बैकस्टेज ले जाया गया, जहां वह दर्द से कराह रही थीं। मेन इवेंट में रिप्ली ने आकर मॉर्गन पर बैसाखी से हमला भी किया था।

WWE सुपरस्टार Liv Morgan ने Dominik Mysterio के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की

लिव मॉर्गन हाल में Gorilla Position पर नजर आई थीं। यहां पर उनसे जब पूछा गया कि उनके और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच का रिश्ता कैसा है, तो उन्होंने इसको बढ़िया बताया था। लिव ने बताया कि उन्होंने इसे शुरू करके रिया रिप्ली को नुकसान पहुंचाना चाहा था लेकिन वक्त के साथ उन्हें डॉमिनिक का साथ अच्छा लगने लगा। उन्होंने कहा,

"मैं सच बोलती हूं। मैं शुरूआत में रिया रिप्ली को नुकसान पहुंचाना चाहती थी। मुझे फिर उनके साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिला तो मुझे उनके साथ मजा आने लगा और उनके बारे में सबकुछ अच्छा लगने लगा। इसलिए अब यह बिल्कुल ही असली है। मैं उन्हें समझ पाती हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now