WWE Royal Rumble last entrant on The Rock: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में हुए मेंस रंबल मैच का हिस्सा थे। उन्हें जॉन सीना ने मुकाबले से बाहर किया था। अब लोगन ने बताया है कि अगर द रॉक मुकाबले में आखिरी नंबर पर एंट्री करने का मौका छीनने का प्रयास करते, तो फेमस सुपरस्टार कौन सा कदम उठाने वाले थे। उन्होंने इसके बारे में खुद बड़ा खुलासा अपने यूट्यूब चैनल पर डाले गए एक वीडियो के दौरान किया है।
लोगन पॉल ने Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री की थी। उन्होंने सीएम पंक को मुकाबले से बाहर किया था। वह बाद में जॉन सीना के हाथों एलिमिनेट हो गए थे। अब अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर डाले गए एक बैकस्टेज वीडियो में लोगन ने बताया है कि अगर द रॉक ने आकर उनकी जगह लेने का प्रयास किया तो वह सीधे निक खान को फोन मिलाएंगे। उनका कहना था कि ऐसा करने के साथ ही वह WWE को छोड़ देते। लोगन ने कहा,
"अगर ड्वेन जॉनसन (द रॉक) ने आकर मुझसे मेरा 30वें नंबर का स्थान लेने का प्रयास किया होता, तो मैं सीधे बॉस के पास जाता। मैं निक खान को फोन मिलाता और कहता कि दोस्त मैं (WWE को) छोड़ रहा हूं।"
आप उनकी बात का वीडियो यहां देख सकते हैं:
लोगन पॉल इस हफ्ते हुए Raw एपिसोड में नजर आए थे। उन्होंने द न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स vs रे मिस्टीरियो तथा ड्रैगन ली वाले मुकाबले में दखल दिया था। इसके चलते कोफी और ज़ेवियर को अपनी फाइट में जीत मिली थी। रे और लोगन के बीच बाद में बैकस्टेज एक बातचीत भी हुई थी। इसके दौरान दोनों के बीच बात गहमागहमी तक बढ़ गई थी। इसको बाद में कंपनी ने अगले हफ्ते के लिए एक जबरदस्त शर्त के साथ नया रूप दे दिया था।
WWE Raw में अगले हफ्ते Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में आमने-सामने होंगे लोगन पॉल और रे मिस्टीरियो
लोगन पॉल और रे मिस्टीरियो WWE Raw के अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच लड़ेंगे। 1 मार्च को होने वाले इस मुकाबले में जॉन सीना बिना किसी फाइट के और सीएम पंक इस हफ्ते हुए रेड ब्रांड एपिसोड में पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनको टक्कर देने के लिए इन दोनों में से कौन सा सुपरस्टार मौजूद होगा। इसके चलते अगले हफ्ते का शो और भी शानदार हो चला है।