WWE King and Queen of the Ring में होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच का नतीजा हुआ लीक, क्या होगा सबसे बड़ा उलटफेर?

जानिए WWE के मौजूदा चैंपियन ने क्या कहा?
जानिए WWE के मौजूदा चैंपियन ने क्या कहा?

Logan Paul: WWE King and Queen of the Ring में एक धमाकेदार मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और लोगन पॉल (Logan Paul) के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा। इस विनर टेक्स ऑल मैच में फैंस को बहुत मजा आएगा। खैर मुकाबले से पहले पॉल ने खुद ही इस मैच का नतीजा बता दिया है।

Ad

WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में निक एल्डिस ने बताया कि कोडी के अलगे चैलेंजर लोगन पॉल होंगे। उन्होंने दोनों के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच का ऐलान किया। हालांकि, कई फैंस कंपनी के इस मूव से हैरान हो गए।

रोड्स ने हाल ही में Backlash France में एजे स्टाइल्स को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। इंस्टाग्राम पर मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप दोनों अपने पास रखते हुए एक ग्राफिक पोस्ट किया। उन्होंने ये बता दिया कि वो बहुत जल्द डबल चैंपियन बन जाएंगे। उन्होंने लिखा,

डबल चैंपियन आ रहा है।
Ad

क्या WWE King and Queen of the Ring में कोडी रोड्स की हार होगी?

लोगन पॉल ने तो दावा कर दिया है कि वो कोडी रोड्स को हराकर दोनों टाइटल अपने पास रखेंगे। हालांकि, ये उनके लिए इतना आसान नहीं होगा। WrestleMania XL में पिछले महीने कोडी ने रोमन रेंस की 1316 दिनों की बादशाहत खत्म की थी। शायद इतनी जल्दी वो टाइटल नहीं हारेंगे। अगर वो चैंपियनशिप हार गए तो फिर ये बहुत ही चौंकाने वाली बात होगी।

दूसरी तरफ लोगन पॉल को यूएस चैंपियन के रूप में बहुत जल्द 200 दिन पूरे हो जाएंगे। कंपनी का आगे क्या प्लान रहेगा ये किसी को पता नहीं है। वैसे पॉल और रोड्स की राइवलरी देखने में मजा आएगा। WWE SmackDown में दोनों के बीच हुए प्रोमो सैगमेंट में काफी बवाल मचा था। खासतौर पर लोगन ने कोडी की बहुत बेइज्जती की।

वैसे पहले सभी को लगा था कि दोनों के बीच होने वाले मैच में टाइटल दांव पर नहीं लगा होगा। निक एल्डिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। कोडी रोड्स ने अपनी पोस्ट के जरिए बता दिया कि दोनों के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो King and Queen of the Ring में फैंस को बड़ा सरप्राइज जरूर मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications