"मैं रिटायर..."- WWE के पूर्व चैंपियन के बड़े खुलासा ने मचाई सनसनी, रिंग में दोबारा नहीं दिखेगा जलवा?

WWE
लोगन पॉल और एलए नाइट (Photo: WWE.com)

Logan Paul Shocking Claim: WWE में समरस्लैम (SummerSlam 2024) में आखिरी मैच लड़ने वाले पूर्व चैंपियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और कहा कि वो इन-रिंग एक्शन से रिटायर हो चुके हैं। यह सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि लोगन पॉल (Logan Paul) हैं। पॉल के इस बयान ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बात हो रही है।

Ad

लोगन पॉल ने पिछले साल WWE Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद लंबे समय तक उन्होंने इस टाइटल को अपने पास रखा और आखिरकार SummerSlam 2024 में एलए नाइट के खिलाफ इसे हार गए थे। यह उनका कंपनी में आखिरी मैच था और इसके बाद से उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया है।

हाल ही में पॉल IMPAULSIVE पॉडकास्ट में ऐलान किया कि वो रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने मना कर दिया कि वो WrestleMania 41 में दिखाई नहीं देंगे और वो पिता की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। हालांकि, उनके साथी होस्ट माइक ने बताया कि वो पूर्व यूएस चैंपियन कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। पॉल ने WrestleMania 41 के बारे में सवाल पूछे जाने के बाद कहा,

"नहीं भाई, मैं रिटायर हो गया हूं। मैं एक पिता हूं।"

आप यह पूरा पॉडकास्ट यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE में कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं लोगन पॉल

लोगन पॉल को भले ही WWE के साथ जुड़े हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन वो अपने करियर में कई बड़े-बड़े रेसलर्स का सामना कर चुके हैं। अपने पहले ही मैच में उन्होंने द मिज़ के साथ मिलकर रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था। इसके अलावा वो केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन, द मिज़, रिकोशे जैसे रेसलर्स को हरा चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और कोडी रोड्स को चैलेंज भी किया था, लेकिन वो इसे जीतने में कामयाब नहीं हुए थे।

लोगन पॉल के रिटायर्ड वाले बयान ने सनसनी मचा दी है और अगर वो दोबारा रिंग में नहीं देते हैं, तो WWE फैंस के लिए यह बहुत तगड़ा झटका होगा। देखना होगा कि आने वाले समय में वो क्या फैसले लेते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications