Logan Paul vs Jake Paul: लोगन पॉल (Logan Paul) ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी की। लोगन इस साल भी मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। संभव यह भी है कि पॉल को WrestleMania 41 में बड़ा मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। अब पॉल का WWE के बाहर ब्लॉकबस्टर मैच बुक कर दिया गया है। बता दें, सोशल मीडिया स्टार को इस मुकाबले में अपने करीबी का सामना करना है। लोगन पॉल को WWE में आने के बाद खुद को बड़े रेसलर के रूप में स्थापित करने में ज्यादा समय नहीं लगा।
इसके अलावा लोगन एक बॉक्सर भी हैं और वो WWE में आने से पहले कई बॉक्सिंग मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। उनके भाई जेक पॉल भी एक बॉक्सर हैं। जेक ने कुछ महीने पहले Netflix पर प्रसारित हुए बॉक्सिंग मैच में लैजेंडरी बॉक्सर माइक टायसन को हराया भी था। अब जेक को बॉक्सिंग मैच में अपने भाई लोगन पॉल का सामना करना है। यह पहला मौका है जब इन दोनों भाइयों का आमना-सामना होने वाला है।
यही कारण है कि ये दोनों बॉक्सिंग मैच में हदें पार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कई ऐसे फैंस हैं जो कि काफी समय से इन दोनों भाइयों के बीच बॉक्सिंग मैच कराने की मांग कर रहे थे इसलिए यह खबर सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा। बता दें, लोगन पॉल vs जेक पॉल बॉक्सिंग मैच 27 मार्च को HBO Max पर प्रसारित किया जाएगा।
WWE सुपरस्टार लोगन पॉल का भारत में होने वाला बड़ा बॉक्सिंग मैच कैंसिल कर दिया गया है
लोगन पॉल को इस साल भारत में भी बड़ा बॉक्सिंग मैच लड़ना था। लोगन को इस मुकाबले में UFC स्टार कॉनर मैकग्रेगर का सामना करना था। रिपोर्ट्स की माने तो इस फाइट के लिए पॉल और मैकग्रेगर को 250 मिलियन डॉलर्स (करीब 21 अरब 64 करोड़ और 37 लाख रूपए) मिलने थे। हालांकि, अब कॉनर ने अब खुद यह बात स्वीकारी है कि उनके लोगन पॉल के खिलाफ मैच को कैंसिल कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा कारण UFC है जो कि यह मुकाबला कराने के लिए बिल्कुल भी पक्ष में नहीं थी।