Montez Ford Emotional Message John Cena Retiring: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में आकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। सीना ने बताया कि वो 2025 के अंत में रिटायर हो जाएंगे। इसने कई सारे फैंस को निराश कर दिया था और अब पूर्व टैग टीम चैंपियन ने सीना के रिटायरमेंट की खबर पर भावुक प्रतिक्रिया दी।
US Magazine को थोड़े समय पहले ही मोंटेज़ फोर्ड ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना के रिटायर होने की खबर पर बात की। उन्होंने सीना के योगदान और खास मोमेंट्स देने पर बात की। इसी बीच वो काफी भावुक हो गए और साफ तौर पर वो सीना के रिटायरमेंट का ऐलान करने से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा,
"मैं अब यह (जॉन सीना का रिटायर होना) नहीं सहन कर सकता। क्या आपको पता है कि उन्होंने इतने सालों में हमें कितने शानदार पल दिए हैं? अब इसका अंत हो रहा है? मुझे यह चीज़ समझ नहीं आ रही। मेरा दिल, मेरी भावनाएं और मेरा दिमाग तीनों यह नहीं देख सकते।"
कई लोगों को शायद नहीं पता होगा कि जॉन सीना और मोंटेज़ फोर्ड के बीच एक सिंगल्स मैच हुआ है। यह असल में 22 सितंबर 2023 को SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद देखने को मिला था। इस डार्क मैच के जॉन सीना को जीत मिली लेकिन मोंटेज़ का दिग्गज के साथ काम करना काफी बड़ी चीज़ थी।
WWE में जॉन सीना का आखिरी मैच कब आया था?
जॉन सीना का WWE में आखिरी मुकाबला WrestleMania XL के बाद Raw के एपिसोड में आया था। इस शो में उन्होंने आर-ट्रुथ और द मिज़ के साथ टीम बनाकर जजमेंट डे का सामना किया था। सीना मैच में काफी बाद में आए और उन्हें देखकर हर कोई शॉक रह गया। उनके आते ही चीज़ें पलट गई और जजमेंट डे को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
जॉन सीना ने इसके बाद से कोई मैच नहीं लड़ा था। Money in the Bank 2024 में किए गए रिटायरमेंट के ऐलान के बाद अब उम्मीद है कि जॉन सीना अगले साल ज्यादा से ज्यादा समय WWE में बिताएंगे।