WWE से गायब चल रहे 123 किलो के सुपरस्टार ने तोड़ी चुप्पी, रिंग से दूर होने के कारण को गलत बताकर अफवाहों पर लगाया विराम

रिंग की तरफ आती नाया जैक्स (Photo: WWE.com)
नाया जैक्स अभी एक्शन से दूर हैं (Photo: WWE.com)

Nia Jax Debunks Major reports: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के बाद कई रेसलर्स नजर नहीं आ रहे हैं। एक तरफ जहां सैमी ज़ेन (Sami Zayn) अपने मुकाबले के बाद से गायब हैं, तो वहीं 123 किलो के खतरनाक WWE सुपरस्टार ने वापसी के लिए क्लियर नहीं होने के दावों को करारा जवाब देते हुए झूठा बताया है। इनका आखिरी मुकाबला भी 1 मार्च 2025 को हुए प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिला था।

Ad

नाया जैक्स ने कैंडिस लेरे के साथ मिलकर WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रैटस के खिलाफ Elimination Chamber 2025 में एक मुकाबला किया था। इसमें उन्हें हार मिली थी। नाया इसके बाद से ही WWE टीवी पर नहीं नजर आई हैं। इसको लेकर हाल में रिपोर्ट आई थी कि उन्हें रिंग में परफॉर्म करने के लिए क्लियर नहीं किया गया है।

अब नाया ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए इस दावे को झूठा बताया है। नाया जैक्स एक समय पर WWE विमेंस चैंपियन थीं, लेकिन टिफनी स्ट्रैटन ने 3 जनवरी 2025 को हुए SmackDown एपिसोड में उनपर अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करके टाइटल जीत लिया था। पूर्व चैंपियन ने लड़ने के लिए क्लियर नहीं किए जाने से जुड़ी अफवाहों को गलत बताते हुए लिखा,

"झूठ"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां पर देख सकते हैं:

Ad

नाया जैक्स ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह कैंडिस लेरे से नए पैंतरे सीख रही हैं। उन्होंने कैंडिस को अदभुत बताया था। नाया ने पहली WWE विमेंस स्पीड चैंपियन को लेकर कहा था कि उन्हें उनके हुनर के मुताबिक वह तारीफ नहीं मिलती है, जिसकी वह हकदार हैं। कैंडिस लेरे ने जब से नाया के साथ काम करना शुरू किया है, वह तब से ही एक हील हैं। वह भी जैक्स की तरह ही रिंग से दूर हैं।

WWE सुपरस्टार नाया जैक्स अब तक किन चैंपियनशिप को अपने नाम करने में कामयाब रही हैं?

नाया जैक्स ने WWE में एक बार Raw विमेंस चैंपियनशिप, और एक बार WWE विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। वहीं वह दो बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं। इन दोनों ही टैग टाइटल रन के दौरान उनके साथ शेना बैज़लर थीं। इस समय दोनों ही काफी लंबे समय से टीवी पर नहीं नजर आए हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications