Fan Interesting Comment Nia Jax: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में नाया जैक्स (Nia Jax) ने अपनी अपीयरेंस से फैंस को हैरानी में डाल दिया था। SmackDown स्टार होने के बावजूद उन्होंने Raw में आकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को कंफ्रंट किया था और सैगमेंट में बाद में बेली ने भी अहम किरदार निभाया। नाया ने इसकी कुछ तस्वीर पोस्ट की और अब फैन ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अनोखी मांग की। नाया जैक्स ने Raw में अपनी एंट्री और सैगमेंट से जुड़ी फोटो डाली। यह फैंस को पसंद आई और ज्यादातर फैंस ने उनकी आउटफिट की जमकर तारीफ की। इसी बीच कुछ फैंस ने अनोखे कमेंट भी किए।
आप नीचे नाया जैक्स की पोस्ट देख सकते हैं:
नाया जैक्स की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। उनकी यह अनोखी मांग देखना एकदम ही चौंकाने वाला था। फैन ने पोस्ट में लिखा,
"मुझसे शादी कर लो"
आप नीचे फैन के कमेंट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:
WWE में नाया जैक्स अपनी विमेंस चैंपियनशिप कब हार गई थीं?
नाया जैक्स काफी समय से टिफनी स्ट्रैटन के साथ काम कर रही थीं। SummerSlam 2024 में टिफनी की मदद से ही नाया ने बेली को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। उनका चैंपियनशिप रन काफी अच्छा रहा और Money in the Bank विजेता टिफनी स्ट्रैटन ने कई बार कैश-इन करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। टिफनी ने नाया का विश्वास जीता और 2025 के पहले SmackDown के एपिसोड में बड़ा दांव खेला।
नाया जैक्स और नेओमी के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में टिफनी स्ट्रैटन ने दखल देकर नेओमी पर हमला किया और नाया ने फायदा उठाकर चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद अचानक टिफनी ने नाया को धोखा देकर उनपर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और नई चैंपियन बन गईं। टिफनी का विमेंस चैंपियन बनना फैंस को पसंद आया था लेकिन यह बात माननी पड़ेगी कि नाया का रन काफी अच्छा साबित हुआ।