WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं और अब उन्होंने एक स्पेशल वीडियो के साथ अपने WWE करियर के बारे में बात की है। उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) 31 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ हुए अपने मैच को भी याद किया। सैथ रॉलिंस 2010 से ही कंपनी के साथ हैं और उन्होंने काफी जल्दी खुद को टॉप सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है।
रॉलिंस ने अब तक कई शानदार मैच दिए हैं और उनमें से कुछ को रैंडी ऑर्टन ने भी याद किया है। ऑर्टन ने रॉलिंस की जमकर तारीफ की और कहा कि वो इस ऐरा के सबसे बेस्ट रेसलर्स में से एक हैं।
उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से सैथ रॉलिंस इस पीढ़ी के बेस्ट प्रतियोगी, परफॉर्मर और प्रोफेशनल रेसलर हैं। मैं मानता हूं कि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ हुए उनके मैचों को देखने के बाद यह बात सच साबित भी होती है। मैंने भी उनके साथ कुछ अच्छे मैच लड़े हैं। मैं हमेशा सैथ को बताता रहता हूं कि वह कितने अच्छे हैं।
WWE में कोडी रोड्स के खिलाफ रीमैच की तैयारी कर रहे हैं सैथ रॉलिंस
भले ही लंबे समय से सैथ रॉलिंस वर्ल्ड टाइटल हासिल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वह निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार हैं। फिलहाल वह WrestleMania 38 के साथ कंपनी में वापसी करने वाले कोडी रोड्स के साथ फिउड में हैं। रोड्स ने रॉलिंस के खिलाफ WrestleMania में जबरदस्त मुकाबला लड़ा था और साबित किया था कि वह कंपनी के बेस्ट सुपरस्टार्स का सामना करने के लिए तैयार हैं।
जैसी उम्मीद थी उसी हिसाब से रॉलिंस के खिलाफ मिलने वाली रोड्स को जीत केवल एक स्टोरीलाइन की शुरुआत थी। 08 मई को होने वाले WrestleMania Backlash में रॉलिंस को रोड्स के खिलाफ अपना हिसाब बराबर करने का मौका मिलेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रॉलिंस अपना हिसाब बराबर कर पाते हैं या फिर छह साल बाद वापसी करने वाले रोड्स उनके ऊपर एक और जीत दर्ज करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।