WWE SmackDown के एपिसोड में दिग्गज Randy Orton क्यों नज़र नहीं आए? तोड़ी चुप्पी

WWE
WWE SmackDown में इस हफ्ते हुई कई मजेदार चीजें (Photo: WWE.com)

Randy Orton Breaks Silence: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड काफी रोमांचक रहा। कई चीजें फैंस को देखने को मिलीं। सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स के सैगमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया। शो में एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली कि दिग्गज रैंडी ऑर्टन नज़र नहीं आए। लोग सोचने पर मजबूर हो गए थे कि आखिर उनकी उपस्थिति क्यों नहीं हुई। खैर अब ऑर्टन ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है।

WWE Bash In Berlin में रैंडी ऑर्टन का गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। दोनों ने फैंस को शानदार मैच दिया और अंत में गुंथर ने अपने टाइटल को रिटेन किया। इसके बाद से WWE टीवी पर ऑर्टन नज़र नहीं आए थे। पिछले हफ्ते ऑर्टन ने SmackDown में केविन ओवेंस के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में एंट्री की। उन्होंने केविन के साथ मिलकर ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर का सामना किया था। फैंस को लगा था कि वो इस हफ्ते भी धमाल मचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

शो के बाद रैंडी ऑर्टन की पत्नी किम ऑर्टन ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की। वहां से पता चला कि रैंडी छुट्टियों में चल रहे हैं और अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। अब 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है। वाइपर ने बेलीज़ में Xunantunich Mayan Ruins से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इससे पुष्टि हो गई है कि वो अपनी पत्नी के साथ थे। यही एक कारण था कि वो द ब्लडलाइन के हमले से केविन ओवेंस को बचाने नहीं आ पाए।

WWE NXT में रैंडी ऑर्टन का दिखेगा जलवा

रैंडी ऑर्टन 11 साल में पहली बार NXT में लड़ने के लिए तैयार हैं। NXT के लेटेस्ट एपिसोड में जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने उन्हें लेकर बड़ा ऐलान किया था। आपको बता दें 8 अक्टूबर, 2024 को होने NXT के शो में ऑर्टन का मुकाबला जे'वॉन एवंस से होगा। अपने अभी तक के करियर में ऑर्टन दूसरी बार NXT में जलवा दिखाएंगे। अब देखना होगा कि एवंस के साथ उनका मुकाबला कैसा रहेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now