WWE से लगभग 200 दिन से बाहर चल रहे फेमस स्टार की जल्द हो सकती है वापसी, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Ujjaval
WWE स्टार की वापसी पर अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE स्टार की वापसी पर अपडेट (Photo: WWE.com)

Raquel Rodriguez Possibly Returning Soon: WWE सुपरस्टार राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) काफी महीनों से एक्शन से दूर हैं। वो स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या के कारण नज़र नहीं आ रही थीं और फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। उनका आखिरी मैच Elimination Chamber के बाद 26 फरवरी 2024 को हुए Raw में आया था, जहां उन्होंने चेल्सी ग्रीन को हराया था। अब 199 दिनों से बाहर चल रही राकेल की संभावित वापसी पर अपडेट आ गया है।

Ad

PWInsider Elite ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में राकेल रॉड्रिगेज़ को लेकर बहुत बड़ी खबर दी। उन्होंने बताया कि पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकती हैं। उनके रिटर्न को लेकर बैकस्टेज अभी कई अलग-अलग प्लान बनाए जा रहे हैं। ऐसे में किसी एक प्लान के तहत वो रिटर्न कर सकती हैं।

अभी उनकी वापसी की तारीख और ब्रांड को लेकर कोई भी क्लियर जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि राकेल ने मेन रोस्टर पर आलिया और लिव मॉर्गन के साथ टैग टीम में काम किया है। उन्हें सीमित मौकों पर ही सिंगल्स स्टार के रूप में चमकने का मौका मिला है। ऐसे में अब वापसी के बाद उन्हें सिंगल्स रेसलर के तौर पर आगे लाना ही अच्छा फैसला होगा।

Ad

WWE Raw के नए एरा में राकेल रॉड्रिगेज़ अहम किरदार निभा सकती हैं

WWE की जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नई शुरुआत होने वाली है और वो इसे बेहतर बनाना चाहेंगे। इसके लिए कंपनी के पास सीएम पंक, गुंथर, ड्रू मैकइंटायर और रिया रिप्ली के रूप में कुछ अच्छे विकल्प हैं। हालांकि, WWE को अगर Raw के विमेंस डिवीजन को मजबूती प्रदान करनी है, तो इसके लिए उन्हें कुछ ताकतवर स्टार्स को इसमें जोड़ना होगा।।

राकेल रॉड्रिगेज़ उन्हें इस मामले में मदद कर सकती हैं। WWE Raw में अभी टॉप विमेंस स्टार्स की कमी है और राकेल के आने से रोस्टर जरूर बेहतर हो जाएगा। राकेल वापसी पर अपने नए कैरेक्टर को ला सकती हैं। इससे फैंस का ध्यान भी प्रोडक्ट की ओर जाएगा। उस समय तक शायद बैकी लिंच की भी वापसी देखने को मिल सकती है। कुल मिलाकर रॉड्रिगेज़ भी रोस्टर को बेहतर करने में योगदान दे सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications