WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) हैं तो WWE चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के पास हैं। अब WWE के युवा सुपरस्टार मैट रिडल (Matt Riddle) ने अब WWE के इन्हीं दो चैंपियंस को लेकर खास बात की है। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) है तो रॉ (RAW) में ड्रू मैकइंटायर ( Drew McIntyre) अपना दबदबा बना चुके।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के साथ फाइट को लेकर WWE दिग्गज अंडरटेकर ने किया बड़ा खुलासा, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरानCatch Off’s Philippe Chéreau and Christophe Agius, में मैट रिडल ने बोला कि WrestleMania में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर पर एक जीत उनके करियर को पूरी तरह से बदल देगी और वो नए मुकाम तक पहुंच सकते हैं।मैरे लिए इस वक्त ये सबसे बड़ी चीज़ है कि मैं कैसे टॉप पर पहुंच सकता हूं। मुझे लगता है कि ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस दो ऐसे रेसलर्स हैं जिनके साथ मैं मेन रोस्टर में लड़ सकता हूं और अपने करियर को सुधार सकता हूं। अगर मैं इन्हें WrestleMania में हरा दूं तो मैं करियर को ऊपर लेकर जा सकता हूं।मेरे ख्याल से ये दोनों सही लोग होंगे जो मेरा करियर अच्छा बना सके। अगर मुझे किसी एक को चुनना होगा तो रोमन रेंस की बजाए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ना पसंद करूंगाये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE SmackDown में रोमन रेंस और अपोलो क्रूज की टीम बनाने की कोशिश की जा रही हैToday there will be a lot of talk about “legacy” and “legend.” You don’t get the chance to look back if you don’t put in the work now. I am head of the table, Universal Champ, THE Champion of @WWE.@DMcIntyreWWE is a skilled, focused, and strong ... #2. #SurvivorSeries #WitnessMe— Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 22, 2020Survivor Series 2019 एलिमिनेशन मैच में मैट रिडल ने हिस्सा लिया था जिसमें रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर भी थे। वहीं Royal Rumble 2020 में ये तीनों सुपरस्टार्स थे लेकिन मैट इन्हें फेस नहीं कर पाए थे।रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का हो चुका है WWE में मैचरोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच WWE में हो चुका है। अब ये सुपरस्टार 31 जनवरी ( भारत में 1 फरवरी) को होने वाली है WWE Royal Rumble के मैच पर निगाहें टिकी है। रोमन रेंस का सामना केविन ओवेंस के खिलाफ होगा जबकि ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।The #UniversalChampion now controls the pace.#SurvivorSeries @WWERomanReigns @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/m3wd4jkJfG— WWE (@WWE) November 23, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।