WWE में फेमस Superstar को 611 दिनों के बाद मिली पहली जीत, लंबे समय से चल रहे हार के सिलसिले को पूर्व चैंपियन के खिलाफ किया खत्म

WWE स्टार रिज हॉलैंड ने कैरियन क्रॉस को हराकर जीत हासिल की है
WWE स्टार रिज हॉलैंड ने कैरियन क्रॉस को हराकर जीत हासिल की है

Ridge Holland: लाइव इवेंट के दौरान 35 साल के WWE स्टार रिज हॉलैंड (Ridge Holland) को करीब 611 दिनों के बाद जीत मिली है। रिज हॉलैंड साल 2018 से WWE का हिस्सा हैं, लेकिन वो कई बार खराब किस्मत का शिकार होते आए हैं।

Ad

लाइव शो में रिज हॉलैंड का सामना कैरियन क्रॉस से हुआ था। इस मैच में दोनों स्टार्स ने जीत हासिल करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अंत में रिज हॉलैंड ने पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस को हरा दिया। ये उनकी पिछले 611 दिनों में पहली सिंगल्स जीत रही और उनकी हार का सिलसिला खत्म हुआ। उन्हें आखिरी बार सिंगल्स मुकाबले में 18 मार्च 2022 को SmackDown शो के दौरान जीत मिली थी। इसी बीच उन्होंने कोफी किंग्सटन को हराया था।

Ad

WWE Smackdown में ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच का हिस्सा बने थे Ridge Holland

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर वन कंटेंडर पाने के लिए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, प्रिटी डेडली और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने हिस्सा लिया था। इस मैच में तीनों टीमों के बीच दमदार एक्शन देखने को मिला, हालांकि अंत में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने जीत हासिल की थी। बॉबी लैश्ले से जुड़ने के बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का यह पहला चैंपियनशिप मैच होगा। ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।

Ad

वहीं, इस मैच के बाद द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बुच और रिज हॉलैंड के बीच तनाव देखने को मिला था। इस मैच में हार के बाद रिज हॉलैंड काफी ज्यादा निराश थे और उन्होंने बुच को रिंग में धक्का भी दे दिया था। उनके इस एक्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि शायद अब द ब्रॉलिंग ब्रूट्स ग्रुप भी अलग हो सकता है, जिसके बाद बुच और रिज हॉलैंड के बीच फैंस को एक यादगार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

WWE में डेब्यू करने के बाद से ही रिज लगातर अपने कैरेक्टर में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने हाल में ही अपनी बॉडी पर भी काफी ज्यादा वर्क किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमे वो अपनी ट्रांसफॉर्म हुई बॉडी को दिखा रहे थे। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में कंपनी उन्हें किस तरह से बुक करती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications