Raw की 3 दुश्मनियां जो जल्द से जल्द खत्म होनी चाहिए  

The WWE Universe is waiting for some interesting rivalries

पिछले कुछ हफ्तों से मंडे नाइट रॉ की हालत खराब चल रही है। शो में हमें काफी सारी दुश्मनियां देखने को मिल रही हैं और उनमें से ज्यादातर को फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। हालांकि इन सभी के बावजूद WWE सिर्फ वही कर रही है जो उन्हें करना होता है।

इस समय रोमन रेंस, डीन एंब्रोज, ड्रयू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ जिगलर शो को हैडलाइन करते हुए नजर आते हैं। इसके कारण हमें रॉ में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलता और WWE को भी से काफी नुकसान हो रहा है। WWE को कई दुश्मनियों को खत्म करना होगा। आइए जानते हैं ऐसी 3 दुश्मनियों के बारे में जिन्हें जल्द खत्म कर देना चाहिए।

#3 फिन बैलर और जिंदर महल

Balor and Mahal have been filling the gaps on Raw

फिन बैलर और जिंदर महल के बीच पिछले कुछ समय से दुश्मनी चल रही है। हर हफ्ते हमें मिक्स्ड मैच चैलेंज के यह दो सुपरस्टार्स एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं। WWE फिन बैलर, जिंदर महल, बेली और एलिसा फॉक्स का इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं कर रही है और यह सभी सुपरस्टार्स के लिए बुरी बात है।

फिन बैलर रॉ के सबसे अच्छे बेबी फेस रैसलर्स में से एक हैं और वही जिंदर महल रॉ के टॉप हील रैसलर में से एक हैं लेकिन WWE इसके बावजूद भी दोनों का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रही है। इन दोनों के बीच चल रही दुश्मनी को आने वाले कुछ समय के अंदर ही खत्म कर देना चाहिए वरना रॉ की हालत बिगड़ते रहेगी।

WWE को दोनों रैसलर का इस्तेमाल ठीक तरह से करना चाहिए और बैलर को एक बड़ा पुश देना चाहिए ताकि वह अपने आप को एक बड़े बेबी फेस के तौर पर साबित कर सकें। वहीं इस समय रॉ के अच्छे हील रैसलर केविन ओवंस चोटिल हैं और उनकी जगह जिंदर महल बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं। उसके लिए उन्हें बैलर के साथ दुश्मनी करने के बजाय कुछ और बेहतर करना होगा।

#2 सैथ रॉलिंस बनाम ड्रू मैकइंटायर

It's a shame that only one of the two men will be in the World Cup

हर हफ्ते हमें रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर शानदार मुकाबले देते हैं। अब इन दोनों को अपनी दुश्मनी जल्द से जल्द खत्म कर देनी चाहिए। सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर की दुश्मनी इतनी अच्छी नहीं चल रही है लेकिन मैकइंटायर और रॉलिंस के मुकाबले हर हफ्ते फैंस को पसंद आ रहे हैं।

यह दुश्मनी अब काफी अच्छी बन चुकी है लेकिन लगातार एक जैसे मुकाबले बार-बार करवाने से WWE बड़ी ही तेजी से दुश्मनी को बिगाड़ सकती है। फैंस इन दोनों के मुकाबलों को देखना पसंद करते हैं लेकिन दोनों में से किसी को हारते हुए नहीं देखना चाहते।

इसलिए समझदारी इसी में होगी की आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर इन दोनों के बीच दुश्मनी को खत्म कर दिया जाए और रॉलिंस के लिए नया विरोधी ढूंढा जाए जिसके खिलाफ वह अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड कर सके।

वही मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े रैसलर के साथ एक नई दुश्मनी शुरू करके अपने आप को एक बड़े हील के तौर पर साबित कर सकते हैं। उन्होंने पहले भी काफी अच्छा काम किया है और आगे भी वैसा ही करेंगे।

#1 रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन

Lets put this rivalry to sleep

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी पिछले काफी हफ्तों से चले आ रही है और पिछले कुछ हफ्तों में हमें काफी कुछ देखने को मिल चुका है। हर हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनकी टीम मिलकर द शील्ड पर हमला कर रही है और वहीं WWE एंब्रोज के हील टर्न को भी काफी ज्यादा टीज कर चुकी है। अब इससे एक अच्छी दुश्मनी के बजाय गलतफहमियां ज्यादा पैदा हो रही हैं।

एक साथ इतनी सारी चीजें होने के कारण फैंस काफी सोच में पड़ गए हैं कि WWE किस स्टोरी को दिखाना चाह रही है। आने वाले क्राउन ज्वेल में हमें रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिलेगा।

संभावनाएं काफी कम हैं कि स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे क्योंकि कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन रोमन रेंस को कंपनी का नया चेहरा मानकर चल रहे हैं और ऐसे में उनकी हार इतनी जल्दी होना मुश्किल है।

लेखक- अली अकबर अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links