Jey Uso: रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) ने हाल ही में WWE छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं लेकिन हालिया रिपोर्ट ने इन अटकलों को विराम दे दिया है। यह भी अफवाहें सामने आने लगी थीं कि जे उसो WWE छोड़ने के बाद AEW जॉइन करने वाले हैं।हालांकि, Fightful Select के सीन रॉस सैप ने इन अफवाहों को गलत बताया है। Fightful Select ने जे उसो के फ्यूचर को लेकर भी अपडेट दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE द्वारा जे उसो को पूर्व सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाना स्टोरीलाइन का हिस्सा है। View this post on Instagram Instagram Postइसका मतलब यह है कि जे उसो अभी भी WWE सुपरस्टार हैं। याद दिला दें, जे उसो को SummerSlam 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, जे उसो को इस मुकाबले में अपने भाई जिमी उसो की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा था।WWE दिग्गज द ब्लडलाइन के हालिया सैगमेंट से उतने प्रभावित नहीं दिखाई दिएSmackDown के आखिरी एपिसोड में जिमी उसो ने खुलासा किया था कि उन्होंने जे उसो को रोमन रेंस जैसा बनने से रोकने के लिए उनपर SummerSlam में हमला किया था। इसके बाद जे उसो ने रोमन रेंस को सुपरकिक दे दिया था और जे ने जिमी उसो को वापस बुलाकर उन्हें भी सुपरकिक हिट किया था। यही नहीं, जे उसो ने अंत में रोमन रेंस को स्पीयर दे दिया था।डच मैंटेल ने हाल ही में Smack Talk पर द ब्लडलाइन के इस सैगमेंट के बारे में बात करते हुए कहा-"आखिरी सैगमेंट, मुझे नहीं लगता है कि उन लोगों (क्राउड) ने इस पर पूरी तरह विश्वास किया। क्राउड को इस बारे में पता नहीं था। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वो लोग इसे एड्रेस करेंगे। स्टोरी अभी भी जारी है। लेकिन उन लोगों को इसे रोचक बनाने की जरूरत है। हील टर्न ने उन्हें पहले ही शॉक कर दिया है। लेकिन इन सब चीज़ों को एक ही शो में दिखाना काफी ज्यादा था।"