WWE न्यूज: कर्ट एंगल ने रोमन रेंस की बीमारी को लेकर बोली बड़ी बात

Ankit
Enter caption

रोमन रेंस ने रॉ में जैसे ही बताया कि उनको ल्यूकीमिया नाम की बीमारी है और उसके इलाज के लिए वो WWE के साथ साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी छोड़ रहे हैं, तभी लाखों फैंस का दिल टूट गया। अपने करियर में रोमन रेंस ने सफलता हासिल की जबकि रैसलमेनिया में लगातार चार साल से मेन इवेंटर की भूमिका निभाई।

रॉ का हिस्सा होते हुए उन्होंने जबरदस्त मैच दिए। लंबे वक्त से वो ब्रॉक लैसनर को हराना चाहते थे।समरस्लैम में रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर टाइटल जीता था लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि रेंस के साथ ऐसा भी होगा। रोमन रेंस ने रॉ में सभी को भावुक कर दिया और जाते जाते शील्ड भाइयों के साथ बैकस्टेज WWE के सभी लोगों से मिले।

अब कर्ट एंगल ने रोमन रेंस की बीमारी पर अपनी राय दी है। कर्ट वो इंसान है जिन्होंने पिछले साल रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में शील्ड का साथ देते हुए टीम के मेंबर बने थे। कर्ट ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की तारीफ की है साथ उनकी वापसी पर भरोसा जताया है।

रोमन रेंस एक खास इंसान हैं, वो लीडर थे लेकिन उन्होंने कभी किसी को नहीं दिखाया। उनको हर इंसान से बात करना अच्छा लगता था। वो अपने मैच के बारे में राय लिया करते थे, इसके अलावा दूसरों को भी मुकाबले के लिए सलाह दिया करते थे। रोमन रेंस "द गाय" हमेशा रहेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि वो अपनी बीमारी को मात देकर जल्द वापसी करेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस की वापसी को अब लगभग 1 से 1.5 साल लग सकता है। वहीं फैंस से लेकर बाकी सुपरस्टार्स रोमन रेंस के लिए दुआ मांग रहे हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस को ये बीमारी 11 साल पहले भी थी लेकिन तब वो ठीक हो गए थे लेकिन एक बार फिर से वो ल्यूकीमिया की चपेट में आ गए हैं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links