WWE Crown Jewel में मिली बड़ी हार के बाद Roman Reigns के दुश्मन का अनदेखा वीडियो आया सामने, जानिए क्या थी मेगास्टार की प्रतिक्रिया?

WWE सुपरस्टार्स एलए नाइट और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स एलए नाइट और रोमन रेंस

Roman Reigns: एलए नाइट (LA Knight) ने WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में अपने करियर के सबसे बड़े मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया था। इस मुकाबले के बाद की अनदेखी वीडियो फुटेज हाल ही में सामने आई। Crown Jewel में हुए इस मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर थी।

इस मैच में एलए नाइट ने रोमन रेंस को तगड़ी फाइट दी थी और इस मुकाबले के दौरान पॉल हेमन, जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने नाइट का ध्यान भटकाया था। इससे रोमन को काफी फायदा हुआ था और अंत में वो नाइट को दो जबरदस्त स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। एक फैन ने इस मैच के बाद की एक वीडियो फुटेज X (पहले ट्विटर) पर अपलोड की।

इस वीडियो में मेगास्टार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मिली हार के बाद बैकस्टेज जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान वो काफी उदास थे। ऐसा लग रहा है कि वो हेड ऑफ द टेबल के खिलाफ मिली हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

WWE Crown Jewel के शुरू होने से पहले दिग्गज ने Roman Reigns vs LA Knight मैच को लेकर की थी चर्चा

youtube-cover

पूर्व WWE जनरल मैनेजर डच मैंटेल ने Crown Jewel से पहले रोमन रेंस vs एलए नाइट मैच को लेकर अपनी राय दी थी। उन्होंने Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर इस बड़े मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा-

"कई लोगों ने मुझसे कहा कि रोमन रेंस को हारने की जरूरत है। नहीं, रोमन को हारने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब एलए नाइट वहां पहुंच चुके हैं जहां उन्हें होना चाहिए था। मुझे लगता है कि रेंस को अपनी पोजिशन पर बनाए रखना सही रहेगा। मैंने सुना है कि इस मैच के बाद वो ब्रेक ले सकते हैं। इस वजह से मुझे ऐसा लगा कि वो अपना टाइटल ड्रॉप कर सकते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो ऐसा करेंगे।"

अब यह देखना रोचक होगा कि सऊदी अरब में हुए धमाकेदार मैच के बाद कंपनी का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और एलए नाइट को लेकर अगला प्लान क्या होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now