Roman Reigns Big Reveal: रोमन रेंस (Roman Reigns) के WWE मेन रोस्टर करियर की शुरूआत शील्ड मेंबर के रूप में हुई थी। इस फैक्शन में रोमन रेंस के अलावा डीन एंब्रोज उर्फ जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और सैथ रॉलिंस मौजूद थे। रोमन-सैथ अभी भी WWE का हिस्सा हैं और ये दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। हालांकि, मोक्सली ने कई साल पहले दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी छोड़ने के बाद AEW जॉइन कर लिया था। रेंस ने हालिया इंटरव्यू में जॉन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानी शेयर की।
देखा जाए तो रोमन रेंस और जॉन मोक्सली साथ काम करने की वजह से काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। यही नहीं, रोमन एक वक्त मोक्सली और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर यात्रा किया करते हैं। रेंस ने हाल ही में SHAK Wrestling को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने कुछ समय से जॉन मोक्सली से बात नहीं की है। इसके साथ ही ट्राइबल चीफ ने यह भी बताया कि मोक्सली को समझना काफी मुश्किल है। रोमन रेंस ने कहा,
"मैंने उनसे काफी समय से बात नहीं की है। मोक्सली की यह खासियत है कि आप उन्हें GPS की मदद से नहीं ढूढ़ सकते। हमें नहीं पता था कि वो कहां हैं लेकिन हम जानते थे कि वो कहां हो सकते हैं। कई बार जब हम बड़े हॉल में होते तो उनकी लोकेशन का अंदाजा नहीं होता था क्योंकि वहां छिपने की काफी जगह होती थी। उन्होंने हमें कई बार डराया था। जब शील्ड का म्यूजिक प्ले होता था तो मैं सैथ से उनके बारे में पूछता था और जब हम सीढ़ियां उतरने वाले होते थे तो वो वहां मौजूद होते थे। वो ऐसे ही थे और जब हम एयरपोर्ट में चल रहे होते तो वो गायब हो जाते थे। इसके बाद वो अचानक हाजिर हो जाते थे और उनके पास खाने की चीजें होती थीं।"
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने जॉन मोक्सली के परिवार को लेकर कही बड़ी बात
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने इस इंटरव्यू के दौरान जॉन मोक्सली के अनप्रेडिक्टेबल होने का जिक्र करके उनके परिवार के बारे में भी बात की। रोमन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जॉन अब बदल गए होंगे। रेंस ने मोक्सली के बारे में बात करते हुए कहा,
"काफी समय बीत चुका है और अब मोक्सली परिवार वाले हो चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि अब वो अपनी वाइफ और बच्चे की भलाई के लिए प्रेडिक्टबेल हो गए होंगे। हां, वो पहले अनप्रेडिक्टेबल जरूर थे।"