WWE में Roman Reigns करेंगे बहुत बड़ा कारनामा, 35 साल बाद यह काम करने वाले बनेंगे पहले Superstar 

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) जल्द ही इतिहास रचने वाले हैं और ट्राइबल चीफ लगभग 3 दशक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने ओर अग्रसर हैं।

रोमन रेंस 30 अगस्त 2020 को Payback 2020 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और दिवंगत ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके बाद वो WrestleMania 38 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

Wrestling Stats & Info ने बताया कि रोमन रेंस जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 3 साल पूरे करने वाले हैं। निश्चित ही यह ऐतिहासिक पल होने वाला है। ऐसा लगभग 3 दशक पहले हुआ था जब कोई सुपरस्टार 3 साल तक लगातार वर्ल्ड चैंपियन बना हो। इससे पहले यह कारनामा 35 साल पहले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन ने किया था। वो 23 जनवरी 1984 से लेकर 5 फरवरी 1988 तक (1474 दिन) WWE चैंपियन बने रहे थे।

Roman Reigns यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 30 अगस्त को 1095 दिन के आंकड़े को पार कर लेंगे। निश्चित ही यह रोमन के करियर की महान उपलब्धि में से एक होगी। यह माना जा रहा है कि ट्राइबल चीफ अगले साल होने वाले WrestleMania 40 तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रह सकते हैं।

WWE में कौन खत्म करेगा Roman Reigns की बादशाहत?

Roman Reigns जब से चैंपियन बने हैं उन्होंने कंपनी के कुछ दिग्गजों समेत कई स्टार्स को मात दी है। यह अब साफ हो चुका है जो भी ट्राइबल चीफ को मात देगा वह कंपनी का अगला मेगास्टार और फेस होगा। लगभग तीन साल से यूनिवर्सल चैंपियनशिप एक ही स्टार के पास है और रोमन रेंस के लिमिटेड शेड्यूल के कारण कंपनी भी अपने नए चैंपियन की तलाश कर रही होगी, जिसे फैंस का पूरा सपोर्ट भी मिले।

कई लोगों का मानना है कि Royal Rumble 2023 विनर कोडी रोड्स, रोमन रेंस की जगह लेने के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं। WrestleMania 39 में रोमन रेंस से मिली हार के बावजूद उन्हें अगले साल होने वाले शो ऑफ द शोज में ट्राइबल चीफ का अपोनेन्ट बताया जा रहा है।

youtube-cover

Quick Links