WWE Raw में पूर्व चैंपियन की गैरमौजूदगी का कारण आया सामने, रिपोर्ट में चोट को लेकर हुआ खुलासा

..
WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को लेकर अहम अपडेट
WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को लेकर अहम अपडेट

Sami Zayn: WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और जे उसो (Jey Uso) के मुकाबले से हुई थी। मैच के शुरू होने से पहले जे ने 39 साल के सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के शो का हिस्सा नहीं होने पर एक भावुक प्रोमो कट किया था। अपडेट में यह बताया गया था कि सैमी छुट्टी पर जाने वाले हैं लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है।

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में सैमी ज़ेन का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर से सिंगल्स मैच में हुआ था। मैच में दोनों स्टार्स ने बेहतरीन इन-रिंग एक्शन का प्रदर्शन किया था। अंत में ड्रू जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। मैच खत्म होने के बाद बैकस्टेज सैगमेंट में स्कॉटिश स्टार ने ज़ेन पर जबरदस्त हमला किया और उनकी हालत खराब कर दी थी।

हालिया रेड ब्रांड शो में सैमी ज़ेन कहीं नहीं दिखे थे। शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सैमी ने छुट्टी की मांग की है, जिसके लिए कंपनी मान गई थी। Wrestling Observer Radio की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व आईसी चैंपियन ने छुट्टी की मांग जरूर की थी, लेकिन वो अपनी चोट से भी ठीक होना चाहते हैं। डेव मैल्टज़र के अनुसार,

"मुझे बताया गया था कि सैमी ने छुट्टी की मांग की थी। घुटनों की चोट इसका जायज कारण हो सकता है क्योंकि रेसलर्स किसी ना किसी तरह से चोटिल हो सकते हैं। मुझे पिछले हफ्ते ही बताया गया था कि सैमी फिलहाल नहीं दिखेंगे। उन्होंने छुट्टी की मांग की थी। छुट्टी किस चीज के लिए ली गई है, वह मुझे नहीं पता। वो घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, यह काफी हद तक संभव है। संभव है कि सही मायने में उन्होंने चोट को लेकर छुट्टी मांगी थी।"

WWE Raw में Drew McIntyre ने पूर्व टैग टीम चैंपियन को हराया

WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत में जे उसो का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था। जे उसो और ड्रू ने मैच में शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का मनोरंजन किया था। मैच के अंत में ड्रू ने चीटिंग करके जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now