Asia Cup में भारत द्वारा पाकिस्तान को बुरी तरह हराने के बाद WWE Superstar ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया, टीम को दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अभी तक हारी नहीं है
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अभी तक हारी नहीं है

WWE: एशिया कप (Asia Cup) 2023 के सुपर 4 में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह हराया था। भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद अब WWE सुपरस्टार सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम को बधाई दी है। बता दें, बारिश की वजह से 10 सितंबर को भारत vs पाकिस्तान मैच पूरा नहीं हो पाया था।

इसके बाद रिजर्व डे यानि 11 सितंबर को मैच आगे बढ़ाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन बना दिए थे। वहीं, पाकिस्तान इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 128 रन पर ढेर हो गया।

बता दें, विराट कोहली इस मैच में टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 94 गेंदो में नाबाद 122 रन बनाए थे। अब भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा ने भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

" बधाई हो टीम इंडिया। जय हिंद।"

WWE सुपरस्टार Sanga को हाल ही में भारत में हुए Superstar Spectacle में बड़ी हार मिली

WWE ने 8 सितंबर को भारत में Superstar Spectacle इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट में सांगा ने वीर महान के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का सामना किया था। बता दें, जिंदर महल के दखल की वजह से इस मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था।

इसके बाद वीर महान, सांगा & जिंदर महल की टीम का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन & ड्रू मैकइंटायर से सामना हुआ था। ड्रू मैकइंटायर ने इस मैच में जिंदर महल को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। बता दें, यह पहला मौका था जब वीर महान & सांगा भारतीय सरजमी पर WWE की तरफ से कोई मैच लड़ रहे थे इसलिए उनकी यह हार काफी चौंकाने वाली थी। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले समय में वीर महान & सांगा को बड़ा पुश देते हुए उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका देगी

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now